Adipurush: ट्रेलर लॉन्च पर प्रभास की दीवानी हुईं कृति सेनन, कर डाली भगवान राम से तुलना

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आज 9 मई को रिलीज हो गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Adipurush Prabhas Kriti Sanon

Adipurush Prabhas-Kriti Sanon( Photo Credit : social media)

Adipurush Prabhas-Kriti Sanon: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर आज 9 मई को रिलीज हो गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड करता रहा है. आदिपुरुष में 'बाहुबली' फेम एक्टर प्रभास भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं, वहीं कृति सेनन माता सीता का रोल प्ले कर रही हैं. दोनों की जोड़ी भी जंच रही है. वहीं रियल लाइफ में भी कृति और प्रभास के बीच लव रिलेशनशिप की अफवाहें रही हैं. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति, प्रभास पर प्यार लुटाते नजर आईं. 

Advertisment

डायरेक्टर ओम राउत निर्देशित इस फिल्म में प्रभास भगवान राम बनकर छा गए हैं. वहीं माता सीता के रूप में कृति सेनन भी शानदार रही हैं. दोनों की जोड़ी पर्दे पर दर्शकों को पसंद आई हैं. रियल लाइफ में भी कृति सेनन खुद को प्रभास की तरीफें करने से रोक नहीं पाईं.

ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन ने प्रभास की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, "प्रभास प्रभु राम की तरह सच्चे और एक नेकदिल इंसान हैं." कृति से पहले प्रभास ने डायरेक्टर ओम राउत के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वो इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म का हिस्सा बनने के बाद मीडिया में प्रभास और कृति सेनन के अफेयर की चर्चे गर्म थे. यह भी खबर आई थी कि कृति और प्रभास एक-दूसरे के साथ शादी रचाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृति ने अफवाहों को खारिज कर दिया था. वहीं प्रभास अभी तक कृति संग डेटिंग वाली बात पर चुप्पी साधे हुए हैं. 

बात करें फिल्म की तो ‘आदिपुरुष’अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म मानी जा रहीहै. हालांकि, इस फिल्पम पर पहले काफी विवाद हुआ था. फिल्म के वीएफएक्स और एडिटिंग पर सवाल उठाए गए थे. ऐसे में मेकर्स कुछ बदलावों के साथ फिल्म का ट्रेलर लेकर आए हैं. 

Adipurush Star Cast Adipurush Trailer adipurush controversy प्रभास आदिपुरुष Adipurush Prabhas south film कृति सेनन Kriti Sanon adipurush trailer leak आदिपुरुष ट्रेलर Bollywood News
      
Advertisment