Adipurush के लिए इस स्टार ने लिए सबसे ज्यादा पैसे, जानें सबकी फीस

आदिपुरुष इस वक्त सबसे चर्चित फिल्म है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
adi purush

प्रभास( Photo Credit : सोशल मीडिया)

आदिपुरुष इस वक्त सबसे चर्चित फिल्म है. रामायण पर बेस्ड इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट है. खासतौर से फिल्म का ट्रेलर आने के बाद तो इसे लेकर काफी माहौल बन गया है. फिल्म की स्टार कास्ट की भी काफी तारीफ हो रही है. प्रभास तो दर्शकों के दिलों में हैं ही...रावण के रोल में सैफ अली खान ने भी काफी इंप्रेस किया है. इस तगड़ी स्टार कास्ट की वजह से फिल्म का बजट भी काफी ऊपर पहुंच गया है. आज हम आपको फिल्म की कास्ट की मोटी फीस के बारे में ही बताने वाले हैं. 

Advertisment

प्रभास ने कितने में एक्सेप्ट किया रोल ?

प्रभास ने 'आदिपुरुष' बनने के लिए अच्छी खासी रकम वसूल की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास को इस रोल के लिए 150 करोड़ रुपए में साइन किया गया. इस फिल्म के अलावा प्रभास ने प्रोजेक्ट-के और सालार के लिए भी तगड़ी रकम ली है.

कृति सेनन ने कितने कमाए ?

कृति सेनन ने भी इस फिल्म के लिए अपनी फीस बढ़ाई. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कृति सेनन को इस फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए में साइन किया गया. अभी इन डिटेल्स को कनफर्म तो नहीं किया गया लेकिन अगर चर्चा है तो इसमें कुछ सच्चाई भी जरूर होगी.

'रावण' सैफ को कितने का चेक मिला ?

लंकेश के रोल में खूब पसंद किए जा रहे सैफ को इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए. वैसे पैसे तो उनके ज्यादा बनते हैं क्योंकि प्रभास से ज्यादा एक्साइटमेंट लोग सैफ को रावण के रोल में देखने के लिए दिखा रहे हैं. प्रभास ने तो बाहुबली में भी एक आदर्श पुरुष का रोल किया था. इस बार वह भगवान राम को पर्दे पर लेकर आ रहे हैं लेकिन सैफ अली खान पहली बार इस तरह के रोल में दिख रहे हैं.

लक्षमण को कितने मिले ?

सनी सिंह पहली बार एक सीरियस टाइप रोल में दिखने वाले हैं. इससे पहले उन्होंने कॉमिक कैरेक्टर ही किए हैं. उनके लिए यह एक बड़ा मौका है. फीस की बात करें तो उन्हें 1.5 करोड़ रुपए में इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. स्टार कास्ट की मोटी-मोटी फीस की वजह से इस फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए से ऊपर बताया जा रहा है. 

राम के रोल के लिए प्रभास नहीं थे पहली पसंद !

श्री राम के रोल के लिए फिल्म मेकर्स की पहली पसंद प्रभास नहीं बल्कि राम चरण, अल्लू अर्जुन और महेश बाबू थे....लेकिन इन स्टार्स से डेट और दूसरी वजहों से बात फाइनल नहीं हो पाई. आखिर में स्क्रिप्ट प्रभास के पास आई और उन्होंने इसे बहुत पसंद किया और बात बन गई.

Adipurush Prabhas Saif Ali Khan
      
Advertisment