रोशनी की जगमगाहट और मंत्रों की गूंज के साथ 'आदिपुरुष' के मेकर्स ने रामनवमी के शुभ मौके पर फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में राम के लुक में प्रभास, जानकी के लुक में कृति सैनन, शेष के लुक में सनी सिंह ठीक ठाक ही लग रहे हैं. बजरंग के रूप में देवदत्त नागे नजर आ रहे हैं जो इस पोस्टर राम-जानकी को प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं . यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दिखाती है और धर्म, साहस और बलिदान पर जोर देती है जो इस पोस्टर में बखूबी दिखाया गया है. हमने लुक को ठीक ठाक इसलिए कहा क्योंकि जब इसका टीजर आया था उस वक्त भी कॉस्ट्यूम को लेकर बहुत चर्चा हुई थी.
श्रीराम ने वनवास में वल्कल वस्त्र पहने थे जिनका रंग भगवा था लेकिन इसमें जो कपड़े नजर आ रहे हैं वो श्रीराम की कम बाहुबली की फील ज्यादा दे रहे हैं. प्रभास को इस तरह के लुक में पहले भी देखा ही जा चुका है. अब ऐसे में मेकर्स को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए था कि कुछ भी रिपीटेड ना लगे लेकिन ऐसा लग रहा है कि वे इसमें चूक गए.
रामनवमी पर क्यों आया पोस्टर?
रामनवमी को भगवान श्री राम की जयंती और अच्छाई की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में मेकर्स ने देवत्व के एक अहम प्रतीक को पेश किया है जो अधर्म पर धर्म की जीत की स्थापना को दिखाता है. भारतीय महाकाव्य रामायण पर बन रही आदिपुरुष 16 जून, 2023 को आईमैक्स और 3डी में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर टी-सीरीज़, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर हैं. हाल में फिल्म की अच्छी परफॉर्मेंस की मन्नत लेकर ओम राउत और भूषण कुमार वैष्णो देवी मंदिर गए थे.