Adipurush मेकर्स ने रिलीज किया श्री राम का नया लुक, प्रभास को देख सबने जोड़ लिए हाथ

Adipurush प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का एक नया मोशन पोसटर रिलीज किया है. इस पोस्ट में एक थीम सॉन्ग भी है. इससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म के अहम सीन में इस म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाएगा.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Prabhas Sri Ram

प्रभास( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Adipurush प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष का एक नया मोशन पोसटर रिलीज किया है. इस पोस्ट में एक थीम सॉन्ग भी है. इससे ऐसा लग रहा है कि फिल्म के अहम सीन में इस म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाएगा. म्यूजिक के साथ पहले एक परछाई दिखती है और आखिर में नजर आते हैं प्रभु श्री राम के रोल में प्रभास. वैसे गौर किया जाए तो इस बार फिल्म मेकर्स ने प्रभास के लुक में सुधार किया है. इसमें श्री राम की वल्कल वस्त्रों के रंग का इस्तेमाल किया. एक कपड़े कंधे पर नजर आता है और एक कमर पर बंधा है दोनों ही भगवा रंग हैं इसके अलावा धोती सफेद रंग की है. पहले की तुलना में इस बार राम का लुक इंप्रेसिव लगा है. प्रभास ने 22 अप्रैल की सुबह यह पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, जब न जा पाओ सारे धाम
तो बस ले लो प्रभु का नाम...जय श्रीराम. फिल्म मेकर्स इस बार दर्शकों को संतुष्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सोशल मीडिया ने भी कर दी तारीफ

प्रभास की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. जय श्री राम वाला टच लोगों को खूब पसंद आ रहा है और प्रभास की पोस्ट पर जय श्री राम वाले कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. प्रभास के एक फैन पेज ने लिखा, 1000 करोड़ और.... राहुल ने लिखा, जब थिएटर में यह म्यूजिक सुनेंगे तो यकीनन रोंगटे खड़े हो जाएंगे. निहार ने लिखा, सारी नेगेटिविटी...पॉजिटिविटी में बदल गई. चंदन ने लिखा, बाहुबली इज बैक. आदित्य ने लिखा, पूरी दुनिया को श्री राम के दर्शन का इंतजार है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

हनुमान जयंती पर आया था हनुमान जी का पोस्टर

हनुमान जयंती के मौके पर हनुमान जी का पोस्टर रिलीज किया गया था. इसमें हनुमान के लुक में थोड़े बदलाव किए गए थे. कुछ हद तक यह दर्शकों के गले उतरने में कामयाब रहा था. हालांकि कई लोग थो दाढ़ी पर अटके हुए थे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

Adipurush Prabhas
      
Advertisment