New Update
सैफ अली खान की तस्वीर वायरल( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सैफ अली खान की तस्वीर वायरल( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड में नवाब के तौर पर मशहूर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रही है. फिलहाल वो करीना कपूर (Saif Ali Khan Kareena Kapoor) संग शादी कर अपनी लाइफ में सेटल हैं. एक्टर अक्सर अपने चारों बच्चों इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, तैमूर और जेह के साथ मस्ती करते दिखाई पड़ते हैं. लेकिन फिलहाल तो उनका अलग ही रूप निकलकर सामने आया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि सैफ बावर्चीखाने यानी किचन (Saif Ali Khan in kitchen) में खाना बनाते दिखाई दिए हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
बता दें कि ये तस्वीर (Saif Ali Khan viral photo) इंस्टेंट बॉलीवुड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से वायरल हो रही है. जिसमें देखा जा सकता है कि सैफ कैजुअल लुक में किचन में खाना बनाते नज़र आ रहे हैं. वहीं, स्लिप पर कटे हुए टमाटर रखे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सैफ के चेहरे पर स्माइल दिख रही है. इस तस्वीर में कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. साथ ही लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको बताते चलें कि ये तस्वीर इंग्लैंड के उनके वेकेशन से सामने आयी हैं. जहां सैफ- करीना और उनके बच्चे दोस्त एलेंग्जैंड्रा गैलिगन के साथ दिखाई दिए. एलेंग्जैंड्रा ने सैफ की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनके बनाए खाने की तारीफ की.
खैर, बात कर ली जाए सैफ के वर्कफ्रंट (Saif Ali Khan upcoming movies) की तो उनके पास कई फिल्में हैं. जिनमें 'आदिपुरुष', 'विक्रम वेधा', 'गो गोआ गॉन 2', 'नवाब द नॉच गर्ल एंड द जॉन कंपनी', 'थलाइवन इरुक्किंद्र' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. आपको बताते चलें कि इससे पहले एक्टर फिल्म 'भूत पुलिस' और 'बंटी और बबली 2' में दिखाई दिए थे. लेकिन उनकी ये फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.