बाहुबली प्रभास जल्द करेंगे शादी, इस जगह लेंगे सात फेरे

फिल्म 'आदिपुरुष' के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास से उनके फैन ने बातचीत के दौरान उनसे उनकी शादी के बारे में पूछ लिया. जिसका जवाब देते हुए प्रभास ने कहा कि मैं तिरुपति में शादी करुंगा.

author-image
Garima Sharma
New Update
a

प्रभास ने कहा कि मैं तिरुपति में शादी करुंगा( Photo Credit : file photo)

भारतीय सिनेमा के बाहुबली प्रभास के हाथ जल्द ही पीले होने वाले हैं. इस बात का खुलासा खुद सुपरस्टार प्रभास ने किया है, दरअसल सुपरस्टार प्रभास की द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को सिनेमा हॉल में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की रिलीज से 10 दिन पहले ही मेकर्स ने और इसे और हाइप देने के लिए फिल्म का फाइनल ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. जिसमें  प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान के  फिल्म से जुड़े नए डायलॉग्स देखने को मिले हैं.

Advertisment

ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब प्रभास के फैंस ने उनसे सवाल पूछा कि प्रभास आप कब शादी कर रहे हैं. इसपर प्रभास ने जवाब देते अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया. फिल्म 'आदिपुरुष' के फाइनल ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास से उनके फैन ने बातचीत के दौरान उनसे उनकी शादी के बारे में पूछ लिया. जिसका जवाब देते हुए प्रभास ने कहा कि मैं तिरुपति में शादी करुंगा.

जिसके बाद से फैंस के बीच प्रभास की शादी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फैंस काफी खुश है. वहीं उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं, उनके बाहुबली जल्द ही अपनी शादी की गुड न्यूज देने वाले है. 

इवेंट में बातचीत के दौरान, प्रभास ने अपने फैंस से यह भी वादा किया है कि वह कोशिश करेंगे कि हर साल करीब 2 फिल्में अपने चाहने वालों के बीच ला सकें. प्रभास के इस बयान से प्रशंसकों में खुशी का लहर है.

बता दें, फिल्म आदिपुरुष में श्री राम के किरदार में प्रभास को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं माता सीता के रोल में कृति सेनन की भी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रभास में एक तरफ लोगों को श्रीराम की छवि दिख रही है तो दूसरी तरफ माता सीता के किरदार के लिए लोग कृति सेनन को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:- Kareena Kapoor Khan: 'जब वी मेट' को घर की खिचड़ी मानती हैं करीना, खुद किया खुलासा 

Source : News Nation Bureau

Entertainment News in Hindi Entertainment News prabhas movie prabhas adipurush
      
Advertisment