Rakhi Sawant Marriage: राखी के साथ शादी की बात पर आदिल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा ये 

आमतौर पर राखी सावंत अक्सर माडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह कपल हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.

आमतौर पर राखी सावंत अक्सर माडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह कपल हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.

author-image
Divya Juyal
New Update
adilkhandurrani 1658318446

Rakhi Sawant Marriage( Photo Credit : Social Media)

आमतौर पर राखी सावंत अक्सर माडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह कपल हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बीते दिन राखी और आदिल की शादी की तस्वीरें सामने आई थी. यहां तक की यह भी सुनने में आया था कि, राखी ने आदिल के साथ शादी के लिए अपना नाम भी बदल लिया है. एक्ट्रेस ने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है. बता दें कि, राखी सावंत और उनके बॉयफ्रेंड आदिल खान की शादी की तस्वीरें जबसे ऑनलाइन सबके सामने आई हैं, हर कोई इस कपल के बयान का इंतजार कर रहा है. आज यानी 12 जनवरी को रोखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आदिल की एक इंटरव्यू वीडियो शेयर की है, जिसमें आदिल राखी के साथ अपनी शादी के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

दरअसल, इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वीडियो में एक शख्स आदिल से उनकी राखी से शादी के बारे सवाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके जवाब में आदिल ने कहते हैं, "मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता मुझे अभी समय चाहिए, मैं इन खबरों को ना ही नकार रहा हूं, ना ही मान रहा हूं". आदिल की ऐसी बातें सुनकर सोशल मीडियो यूजर्स भी दुविधा में फस गए और वीडियो के कमेंट सेक्शन में कमेंट करने लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर लिखा, " गलत है अगर निकाह किया है तो आदिल को किस बात का डर है...अगर प्यार है तो डरना कैसा...बात मान लेनी चाहिए क्योंकि अगर राखी ने प्रूफ दिया है तो राखी को गलत ठहराना गलत है."

यह भी पढ़ें - Shahrukh Khan:अपने फैंस के लिए SRK ने कर डाला ऐसा काम, वायरल हुई तस्वीरें

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, इस जोड़े ने जुलाई 2022 में शादी की थी. साथ ही, अब राखी के भाई भी इस मामले में अपनी बात रखने सामने आए हैं. मीडिया के साथ बातचीत राखी के भाई ने कहा कि, राखी और आदिल ने कानूनी तौर पर शादी की थी. राखी सावंत के भाई राकेश सावंत ने दावा किया कि राखी और आदिल की शादी हुई थी और परिवार के सदस्यों को इसके बारे में पहले से पता था. खैर अब इस कपल की शादी की खबरें सच हैं या झूठ ये तो यह जोड़ा जानता है. 

Rakhi Sawant wedding Entertainment News news-nation Adil Khan बॉलीवुड Rakhi sawant Rakhi-riteish bollywood Bollywood News
Advertisment