मीडिया की इस हरकत के कारण रो पड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन!

एक इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन मीडिया फोटोग्राफर्स से इतना परेशान हुई कि रो पड़ी।

एक इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन मीडिया फोटोग्राफर्स से इतना परेशान हुई कि रो पड़ी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मीडिया की इस हरकत के कारण रो पड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन!

ऐश्वर्या राय बच्चन

अपने स्वर्गीय पिता कृष्‍णराज राय के जन्मदिन पर एक एनजीओ के इवेंट में बेटी आराध्या और मां वृंदा के साथ पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन मीडिया फोटोग्राफर्स से इतना परेशान हुई कि रो पड़ी। दरअसल इवेंट में मौजूद फोटोग्राफर्स ऐश्वर्या और उनके परिवार वालों की तस्वीर लेने के लिए अफरा-तफरी मचाने लगे।

Advertisment

मीडियाकर्मियों की तस्वीर लेने की इस होड़ पर ऐश्वर्या अपने आंसूओं को नहीं रोक पाई। उनकी आंखें छलक उठी।

मीडिया वालों पर बरसते हुए ऐश्वर्या ने बोला,' 'कृप्या ये सब बंद करें। आप लोगों को काम करना नहीं आता। ये कोई प्रीमियर नहीं है। एक हॉस्पिटल है। शांति से फोटो लें हम कहीं नहीं जा रहे हैं यहीं खड़े हैं। यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं। ये कोई पब्लिक इवेंट नहीं है।'

बता दें कि ऐश्वर्या 'स्माइल ट्रेन' एनजीओ की गुडविल एंबेस्डर है। यह फाउंडेशन जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त में क्लेफ्ट लिप और पैलेट सर्जरी का खर्चा उठाती है। पिता के जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय ने 100 बच्चों की सर्जरी कराने का ऐलान किया।

इसे भी पढ़ें: पद्मावती को मिला रणवीर का साथ, निर्माताओं ने कहा- CBFC के सर्टिफिकेशन के बाद ही होगी रिलीज

Source : News Nation Bureau

Aishwarya Rai bachchan
      
Advertisment