Advertisment

Adah Sharma : दुर्घटना का शिकार हुईं 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस, पढ़ें पूरी खबर

एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
456

Adah Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. हर कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई, जिसके बाद उनके फैंस बहुत परेशान हो गए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से यह पता चला था कि निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदा का एक्सिडेंट हो गया था. दरअसल, 'द केरला स्टोरी' की टीम को करीमनगर में हिंदू एकता यात्रा में शामिल होना था. लेकिन एक्सिडेंट होने के बाद वो कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. वहीं बीते दिन अदा ने सोशल मीडिया पर हेल्थ अपडेट शेयर कर फैंस को दिलासा दिया है. 

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Ruffle Saree : OMG! परिणीति की सगाई में प्रियंका चोपड़ा ने वियर की इतनी महंगी साड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

अदा शर्मा पोस्ट -

आपको बता दें कि अदा ने ट्विटर का सहारा लिया और अपने फैंस को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'मैं ठीक हूं दोस्तों. हमारे दुर्घटना के बारे में जानकारी मिलने पर लोगों के बहुत मैसेज आ रहे  थे. पूरी टीम, हम सभी ठीक हैं, कुछ भी सीरियस नहीं है, कुछ भी सीरियस नहीं है, लेकिन चिंता के लिए धन्यवाद.'

निर्देशक सुदीप्तो का पोस्ट -

निर्देशक सुदीप्तो ने भी ट्विटर पर एक अपडेट साझा किया और कहा कि वे मेडिकल इमरजेंसी के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने लिखा, 'हमारे स्वास्थ्य के बारे में आपकी चिंताओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. हम आपके कॉल और मैसेज के शुक्रगुजार हैं. बस आपको बताना चाहता हूं - हम अब बिल्कुल ठीक हैं. टॉम हम अपने प्रचार कार्यक्रमों को फिर से शुरू करेंगे. कृपया समर्थन जारी रखें.'

यह भी पढ़ें : Alleged-Affair : जब बच्चे के जन्म के तुरंत बाद भाग्यश्री और सलमान के रिश्ते की उड़ी थी अफवाह, एक्ट्रेस का छलका दर्द....

The Kerala Story news-nation Recent Bollywood News Current Bollywood News Actress Adah Sharma health update
Advertisment
Advertisment
Advertisment