बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में अदा का एक वीडियो सनसनी फैला रहा है जिसमें उनका बैली डांस तो कमाल का है और उनका गेटअप भी लाजवाब. 'ओ शाकी शाकी' गाने पर डांस करते हुए अदा अचानक शराब की बोतल लेकर नाचने लगती हैं और फिर अचानक उनका डरावना रूप सामने आता है. जिसे देखकर आप चौक जाएंगे.
Advertisment
बता दें कि अदा का खास मकसद अपने बैली डांस के जरिए लोगों को शराब पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करना है. अगर फिल्मों के बारे में बात करें तो वह जल्द ही कमांडो 3 में नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने 1920, हंसी तो फंसी और कमांडो 2 में काम किया है.