Adah Sharma: नाक की सर्जरी करवाने की सलाह देते थे लोग, अदा शर्मा ने बयां किया दर्द

दूसरों के लिए चिंता का विषय नहीं होगी क्योंकि उन्होंने अब कई फिल्में की हैं. अदा (Adah Sharma) ने कहा, “लोगों ने मुझसे कहा कि नाक का काम करवाओ और अच्छी नाक पाओ. अब फिल्में करने के बाद सबको मेरी नाक अच्छी लग रही है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
अदा शर्मा

अदा शर्मा( Photo Credit : social media)

एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' (The kerala Story) की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाक की सर्जरी को लेकर बात की है. उन्होंने  उस समय के बारे में बात की है जब लोगों ने उन्हें नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी थी. अदा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी नाक अब दूसरों के लिए चिंता का विषय नहीं होगी क्योंकि उन्होंने अब कई फिल्में की हैं. 

Advertisment

अदा (Adah Sharma) ने कहा, “लोगों ने मुझसे कहा कि नाक का काम करवाओ और अच्छी नाक पाओ. अब फिल्में करने के बाद सबको मेरी नाक अच्छी लग रही है. अब बहुत देर हो चुकी है, अब तुम बदल नहीं सकते.” मच्छर के काटने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मच्छर मुझसे प्यार करता है.'' वहीं एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में अपने एक्स रिलेशनशिप को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, उनके एक्स उन्हें फोन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा, "एक्स मुझे फोन नहीं करते, बस मैं उन्हें कॉल करती हूं. मैं इसे शराब के बिना कर सकती हूं. मुझे इन चीजों को करने के लिए शराब की जरूरत नहीं है. अगर मैं खांसी की दवाई का एक घूंट पी लूं, तो मेरे लिए अपने एक्स को कॉल करने के लिए ये काफी है.''

ये भी पढ़ें-Shahid Kapoor charges: क्या हर फिल्म के लिए शाहिद कपूर लेते हैं 40 करोड़? एक्टर ने बताया पूरा सच

अदा ने यंग लड़कियों से की बात 

बरहाल एक्ट्रेस की फिल्म 'द केरल स्टोरी' की अगर बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया . फिल्म के बारे में बात करते हुए, अदा शर्मा ने रेडिफ से कहा था, “मैं उन यंग लड़कियों से मिलती हूं जिन्हें केरल की कहानी अच्छी लगती है. मैं उन यंग लड़कों से टकराती हूं, जो पहले ही फिल्म को चार-पांच बार देख चुके हैं और कुछ सीन को हाइलाइट करते हुए उनके डॉयलॉग्स को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं.''

Source : News Nation Bureau

Actress Adah Sharma ex Adah Sharma news Adah Sharma adah sharma surgery Adah Sharma Instagram
      
Advertisment