लॉकडाउन के बीच यामी गौतम ऐसे रख रही हैं अपनी स्किन का ख्याल, घर में ही बनाया स्क्रब

यामी गौतम (Yami Gautam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

यामी गौतम (Yami Gautam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
yami gautam

यामी गौतम( Photo Credit : फोटो- @Yamigautam Instagarm)

लॉकडाउन (Lockdown) के कारण इस वक्त सारे सलून बंद हैं और घर से निकलने की भी मनाही है. ऐसे में यामी गौतम (Yami Gautam) ने घर पर ही अपनी स्किन की देखभाल करने का निर्णय लिया. इसके लिए वो होम-मेड प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल कर रही हैं. उन्होंने एक होम-मेड स्क्रब की फोटो शेयर की, जो उन्होंने खुद बनाया था.

Advertisment

यामी ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'घर पर स्क्रब बनाया..हैशटैग स्टे होम हैशटैग स्टेसेफ.' यामी के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कनिका कपूर ने क्यों डिलीट किया कोरोना पॉजिटिव वाला Instagram Post, जानें वजह

View this post on Instagram

Made some homemade scrubs 🍃 #stayhome #staysafe 🙏🏻

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

यामी (Yami Gautam) इस समय कुकिेंग में भी हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में उन्होंने ग्लूटिन फ्री ब्रेड बेक की थी. यामी गौतम (Yami Gautam) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 'कुछ दिनों से कोई धर्म खतरे में नहीं है...' बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर का Tweet हुआ Viral

View this post on Instagram

The taste of self-baked gluten-free bread 🍞🤎 #nofilter #stayhome #staysafe

A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on

फिल्मों को लेकर बात करें तो यामी (Yami Gautam) आखिरी बार फिल्म 'बाला' (Bala) में एक टिकटॉक स्टार के किरदार में नजर आई थीं. अब यामी गौतम (Yami Gautam) 'गिन्नी वेड्स सन्नी' में विक्रांत मेसी के साथ नजर आएंगी. आपको बता दें कि देशभर में हुए 21 दिन के लॉकडाउन से सभी लोग अपने-अपने घरों में हैं. बॉलीवुड सितारे भी इस समय अपने परिवार वालों के साथ वक्त बिता रहे हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

lockdown Yami Gautam
      
Advertisment