Advertisment

'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक की शूटिंग हुई पूरी, उर्वशी रौतेला का वीडियो में दिखा अलग अंदाज

मिस दीवा 2015 का खिताब जीत चुकीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मिस यूनीवर्स 2015 पेजेंट में भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला( Photo Credit : फोटो- @urvashirautela Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने साल 2017 में आई तमिल सुपरहिट 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक की शूटिंग पूरी कर ली है. हिंदी में यह फिल्म अभी तक शीर्षकहीन है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हुए यह जानकारी दी.

वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) वाराणसी में गंगा में बोटिंग का मजा लेती नजर आ रही हैं. सुसी गणेशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इसी शहर में हुई है.

यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने सुहाना खान तो वरुण धवन ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ मनाया New Year, देखें सितारों के जश्न की तस्वीरें

View this post on Instagram

Bring the toughest role to me I’ll do it!! It’s a film wrap !! I feel blessed post Pagalpanti to have been on this special journey, of Hindi remake of Tamil superhit ‘Thiruttu Payale 2' alongside my two heroes Vineet Kumar and Akshay Oberoi directed by Susi Ganeshan. This will be second time that i will be seeing in a de-glam avatar and playing a simple girl next door who’s a social media addict from Varanasi. People will definitely get to see me in a new avatar and I am really excited about this film.Whichever role is the toughest, bring it to me, I'll do it. I want to add a reality touch to all my characters...don’t think there will ever be one as pure, honest, adventurous and memorable as this one. Can’t wait for you guys to see it. . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela) on

उर्वशी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है!! सुशी गणेशन द्वारा निर्देशित तमिल सुपरहिट 'थिरुत्तु प्याले 2' के हिंदी रीमेक के इस खास सफर पर अपने दो हीरो विनीत कुमार और अक्षय ओबेरॉय के साथ किए गए पागलपंती को पोस्ट करने के लिए मैं धन्य हूं.'

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इस फिल्म में बिल्कुल भी ग्लैमरस अवतार में नजर नहीं आएंगी. उन्होंने अपने किरदार के बारे में कहा, 'यह दूसरी बार है जब मैं डी-ग्लैम अवतार में दिखूंगी. फिल्म में मैं वाराणसी की रहने वाली एक साधारण-सी लड़की के किरदार में हूं, जिसे सोशल मीडिया की लत है. लोगों को मैं एक नए अवतार में नजर आऊंगी और इस फिल्म को लेकर मैं वाकई में रोमांचित हूं.'

यह भी पढ़ें: बराक ओबामा ने भारत से प्रेम किया जगजाहिर, इस भारतीय गायक के गाने को बताया पसंदीदा

यह भी पढ़ें: Priya Prakash Varrier की फैन बनीं दीपिका पादुकोण, Viral हो रहा आंख मारते हुए Video

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने हॉट और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है. मिस दीवा 2015 का खिताब जीत चुकीं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने मिस यूनीवर्स 2015 पेजेंट में भारत (India) का प्रतिनिधित्व किया था. उर्वशी ने 2013 में 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके बाद 'सनम रे', 'काबिल', 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्म 'पागलपंती' (Paaglpanti) में नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham), इलियाना (Ileana D'Cruz), अनिल कपूर सहित कई सितारे नजर आए.

Source : News Nation Bureau

Thiruttu Payale 2 Urvashi Rautela urvashi rautela instagram Urvashi rautela photo
Advertisment
Advertisment
Advertisment