Advertisment

ट्रोलर की धमकियों पर ट्विंकल न कहा-जवाब नहीं दूंगी, कानूनी कार्रवाई करूंगी

ऑनलाइन मिल रही हिंसात्मक ट्विंकल धमकियों का वह जबाव नहीं देंगी, बल्कि उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगी।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ट्रोलर की धमकियों पर ट्विंकल न कहा-जवाब नहीं दूंगी, कानूनी कार्रवाई करूंगी

फिल्म अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (फाइल फोटो)

Advertisment

फिल्म अभिनेत्री-लेखिका-निर्माता ट्विंकल खन्ना मानती हैं कि उन्हें ऑनलाइन मिल रही हिंसात्मक ट्विंकल धमकियों का वह जबाव नहीं देंगी, बल्कि उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगी।

ट्विंकल ने रविवार को एक ट्रोल के जबाव में कहा, 'एक समाज के रूप में क्या एक ऐसी महिला को हिंसात्मक धमकियां देना सही है जो चैरिटी करने के लिए एक फिल्म में इस्तेमाल किए गए कपड़े की नीलामी करना चाहती है।'

उन्होंने कहा, 'मैं इन धमकियों का जबाव नहीं दूंगी, बल्कि इन पर कानूनी कार्रवाई करूंगी।'

ट्विंकल अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' में इस्तेमाल की गई नौसेना की वर्दी को नीलाम करने का निर्णय लिया, जिसके बाद उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल किया जाने लगा।

ट्रोल करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, 'आपने हमारे सम्मान को छुआ, हम आपकी नाक से खून बहा देंगे।'

इसी तरह की मानसिकता वाले लोग 'पद्मावत' की हीरोइन दीपिका पादुकोण की नाक काट रहे थे, लेकिन इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ कमाई कर नाक काटने की धमकी देने वालों की ही नाक काट दी।

ट्विंकल ने कहा कि वर्दी की नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल पशुओं की देखरेख और बचाव अभियान को समर्थन देने के लिए किया जाएगा।

और पढे़ं: मेरे लिए बेटी के रूप में जन्म लेना बड़ा पुरस्कार : सुष्मिता सेन

Source : IANS

Twinkle Khanna Rustam Troll costume auction akshay-kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment