फिल्म थप्पड़( Photo Credit : फोटो- @taapsee Instagram)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) को टैक्स फ्री कर दिया गया है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) स्टारर 'थप्पड़' (Thappad) 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है. राज्य के मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने फिल्म को कर मुक्त करने का ऐलान करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'मध्य प्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'थप्पड़' (Thappad), जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है, को राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की छूट प्रदान की जाती है.'
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को भायी Homosexuality, LGBT पर बनीं हैं ये शानदार फिल्में
मध्यप्रदेश में 28 फरवरी से रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म “ थप्पड़ “ को जिसकी पटकथा एक सामाजिक संदेश पर आधारित है , को राज्य वस्तु एवं सेवा कर ( एसजीएसटी )की छूट प्रदान की जाती है।
1/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 26, 2020
फिल्म की पटकथा का उल्लेख करते हुए कमल नाथ (Kamal Nath) ने कहा, 'लिंग भेदभाव, हिंसा पर आधारित इस फिल्म की पटकथा में एक महिला के बदलाव, बराबरी के हक व आत्म-सम्मान के लिये किए संघर्ष को प्रमुखता से दिखाया गया है.'
यह भी पढ़ें: Video: उर्वशी रौतेला जैसी चाहते हैं बॉडी तो अपनाएं उनके ये सीक्रेट Fitness Tips
निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन में बनी 'थप्पड़' (Thappad) एक महिला-केंद्रित फिल्म है. घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है, इसे फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. यह फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है. इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और पावेल गुलाटी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Source : IANS