New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/11/taapseepannuu-655-33.jpg)
तापसी पन्नू (फोटो- इंस्टाग्राम)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
तापसी पन्नू (फोटो- इंस्टाग्राम)
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने इस बात से इंकार किया है कि वह एक नई बायोपिक में अमृता प्रीतम (Amrita Pritam) का किरदार निभा रही हैं. मंगलवार को तापसी ने दिग्गज लेखिका व कवियत्री अमृता प्रीतम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसे देखकर मीडिया ने यह अनुमान लगाया कि तापसी अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में अमृता प्रीतम के किरदार में नजर आने वाली हैं. हालांकि अब यह बात सामने निकलकर आई है कि तापसी अमृता प्रीतम के किरदार को नहीं निभा रही हैं.
यह भी पढ़ें- रानू मंडल का 'तेरी मेरी कहानी' गाना हुआ रिलीज, देखें धमाकेदार VIDEO
तापसी ने पत्रकारों को बताया, 'यह बेहद दुखद है कि ज्यादातर लोगों ने न तो मेरे ट्वीट को पढ़ने की जहमत उठाई और न ही इसे अच्छी तरह से समझा. अमृता प्रीतम पर एक पोस्ट से पहले मैंने जो पोस्ट किया उससे भी कोई कनेक्ट नहीं कर पाया. यह दुख की बात है कि मुझे इसे स्पष्ट रूप से आपको बताना होगा.'
यह भी पढ़ें- Coolie No. 1 के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, बाल बाल बची वरुण धवन और सारा की जान
View this post on InstagramIt’s gonna be difficult .... very difficult....
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee) on
तापसी ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है जिसमें वह एक गुजराती धावक की भूमिका निभा रही हैं. तापसी का कहना है कि अगर वह वाकई में अमृता प्रीतम के किरदार को निभाती तो वह इस बारे में खुलेआम कहती.
यह भी पढ़ें- करण जौहर ने किया खुलासा, KBC के 1 करोड़ के सवाल का जानते थे जवाब
And as I say “ I have your back “ 🙌🏼 https://t.co/yAHYvNPpWV
— taapsee pannu (@taapsee) September 9, 2019
तापसी ने कहा, 'यह दुखद है कि लोगों को लगता है कि यदि मैं पर्दे पर इस तरह के एक शानदार किरदार को निभाऊंगी तो इसे लेकर मैं ऐसा रहस्यमयी पोस्ट लिखूंगी. सच्चाई यह है कि अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में मैं जिस किरदार को निभा रही हूं उसका नाम अमृता है और चूंकि अमृता प्रीतम के साथ इस किरदार का एक खास कनेक्शन है इस वजह से मैंने उनकी लिखी एक पंक्ति का उपयोग किया.'
Source : आईएएनएस