/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/29/taapsee-box-office-collection-81.jpg)
फिल्म थप्पड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन( Photo Credit : फोटो- @taapsee Instagram)
Thappad Box Office Collection: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) शुक्रवार को रिलीज हो गई है. मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनीं 'थप्पड़' (Thappad) ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की है. घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बनीं इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे.
ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन की ओपनिंग में 3.07 करोड़ की कमाई की है. उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Photo: श्रुति हासन ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी कराई है प्लास्टिक सर्जरी, देखिए अंतर
#Thappad - which started low in morning shows - gathered speed post noon onwards... Metros - especially #Delhi, #NCR - registered healthy growth towards evening and night shows... Occupancy should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 3.07 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 29, 2020
वहीं इससे पहले तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए वन वर्ड रिव्यू में पावरफुल कहा था. उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. इसके साथ ही तरण आदर्श ने लिखा, 'अनुभव सिन्हा ने एक बार फिर से बहुत अच्छा मैसेज दिया है. थप्पड़ आपसे बहुत तकलीफदेह सवाल पूछती है, ये अनुभव का अब तक का सबसे शानदार काम है. तापसी ने भी कमाल कर दिया है. यहां तक कि उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है.'
यह भी पढ़ें: 'लो जबान काट लो', स्वरा भास्कर का ट्वीट हुआ वायरल
#OneWordReview...#Thappad: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Anubhav Sinha makes a strong statement yet again. #Thappad asks uncomfortable questions, his best work so far... #Taapsee spectacular, even her silence speaks volumes. #PavailGulati terrific... Must watch! #ThappadReviewpic.twitter.com/nCReZucO12— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2020
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में अमृता के किरदार में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्रम के किरदार में पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) शादीशुदा कपल हैं और परिवार के साथ अपर मिडिल क्लास जिंदगी जी रहे हैं. विक्रम करियर में आगे बढ़ने के सपने देखता है वहीं दूसरी तरफ गृहणी बनीं अमृता (तापसी पन्नू) का सिर्फ एक सपना होता है कि उसका पति जो भी सपना देखे वो पूरा हो जाए. अमृता (तापसी पन्नू) का एक रूटीन है जो वो रोज फॉलो करती है. ये सब अमृता (तापसी पन्नू) खुशी-खुशी करती है लेकिन जब एक दिन एक पार्टी में विक्रम, अमृता पर हाथ उठा देता है. यहीं से सब बदल जाता है. फिल्म में तापसी पन्नू, पवैल गुलाटी के अलावा माया सराओ, रत्ना पाठक, तनवी आजमी, कुमुद मिश्रा, गीतिका वैद्य, राम कपूर और दीया मिर्जा मुख्य किरदारों में हैं.
Source : News Nation Bureau