पीएम मोदी की ब्रिटेन और मालदीव यात्रा, रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा नया आयाम
भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सेवा और सशक्तिकरण से बनाई पहचान
कांग्रेस ने संविधान और लोकतंत्र की हत्या की : विश्वास सारंग
राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है: संजय जायसवाल
वियतनाम में पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 38 लोगों की मौत, चालक दल ने नहीं माना यात्रियों की ये बात और हो गया हादसा
आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, बताया 'खेसारी लाल यादव हैं दिल के सबसे करीब'
IND vs ENG: क्या होता है क्रिकेट में 'ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड' नियम? जिसपर लॉर्ड्स मैच में हुआ बवाल
13 साल की हुई सितारा: महेश बाबू ने लाडली के नाम लिखा प्यारा सा संदेश
भारत का चाय निर्यात बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 2.58 लाख टन रहा

अपने जन्मदिन के मौके पर कन्हैया कुमार के प्रचार में पहुंचीं स्वरा भास्कर

स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह देश की एक अक्लमंद और देशभक्त नागरिक के नाते कन्हैया के विचारों से जुड़ी हुई हैं.

स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह देश की एक अक्लमंद और देशभक्त नागरिक के नाते कन्हैया के विचारों से जुड़ी हुई हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अपने जन्मदिन के मौके पर कन्हैया कुमार के प्रचार में पहुंचीं स्वरा भास्कर

अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को अपने जन्मदिन पर पटना के लिए रवाना हुईं, जहां वह बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करेंगी. कन्हैया के बेगूसराय लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के समय स्वरा उनके साथ रहना चाहती हैं.

Advertisment

स्वरा ने एक बयान में कहा, "यह जन्मदिन मनाने का एक असामान्य तरीका है. लेकिन, कन्हैया एक दोस्त हैं और मुझे लगता है कि वह हम सभी की ओर से एक महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर वह जीतते हैं तो यह भारतीय लोकतंत्र की जीत होगी."

अपने सामाजिक-राजनीतिक रुख को लेकर मुखर रहने वाली अभिनेत्री ने कहा, "मैं इससे पहले कभी भी राजनीतिक अभियान का हिस्सा नहीं रहीं, इसलिए मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या करना है."

स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह देश की एक अक्लमंद और देशभक्त नागरिक के नाते कन्हैया के विचारों से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, "कन्हैया उन मुद्दों को उठाते हैं, जिनसे सभी भारतीय चिंतित हैं जैसे संवैधानिक मूल्यों व भारतीय संविधान के लिए खतरा, बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग का सामने आना, सामाजिक न्याय की आवश्यकता और उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता, जो सभी भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाएंगे."

स्वरा ने कहा, "मुझे लगता है कि जिम्मेदार और देशभक्त भारतीयों के रूप में हम सभी को इस विचारधारा या विचार प्रक्रिया से जुड़ा महसूस करना चाहिए."

Source : IANS

Kanhaiya Kumar Swara Bhaskar Birthday Actress Swara Bhaskar campaigns
      
Advertisment