बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो एयरपोर्ट का है सनी लियोन अपने पति के साथ जा रही होती हैं तभी अचानक से एक लड़की उनके पास सेल्फी खिंचवाने के लिए आ जाती है. सनी तस्वीर तो क्लिक करवाती हैं लेकिन सेल्फी खिंचवाने से पहले वो मास्क पहन लेती हैं.
दरअसल, दुनियाभर में मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए सनी लियोन ने मास्क का इस्तेमाल किया था.
इसके साथ ही सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सनी अपने पति डेनियल के साथ मास्क पहने नजर आ रही हैं. सनी लियोन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सुरक्षित रहना ही समझदारी है. आपके आसपास जो हो रहा है, उससे अनजान मत रहो या यह मत सोचो कि कोरोनावायरस आपको प्रभावित नहीं कर सकता. स्मार्ट बनो, सुरक्षित रहो.'
बता दें कि पूरी दुनिया में अब तक इस वायरस से करीब 450 लोग ग्रसित हो चुके हैं. भारतीय हवाईअड्डों पर भी इस कोरोना वायरस की बारीकी से जांच की जा रही है. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के अलावा चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद व कोचीन एयरपोर्ट पर चीन से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है. वहीं चीन के वुहान में कोरोना वायरस (Coronavirus) का पहला केस दिसंबर 2019 में सामने आया था. इसके बाद से सिर्फ चीन में ही यह अबतक करीब 300 लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है.