/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/26/sunny-78.jpg)
सनी लियोन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपनी फोटोज और फनी वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करने से नहीं चूकती हैं. हाल ही में खूबसूरत सनी लियोन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह केक चुराती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो एफएम रेडियो स्टेशन पर शूट हुआ है. वीडियो में सनी केक अपने बैग में रखती नजर आ रही हैं. लेकिन पकड़े जाने पर वह कहती हैं उनके साथ काम करने वाले बहुत मेहनत से काम करते हैं. लेकिन, उनके लिए थोड़ा भी केक नहीं रखते हैं.
सनी ने ये वीडिया अपने ट्विटर अकांउट पर भी शेयर किया है. जिसके साथ सनी ने कैप्शन में लिखा है- मैं काम के दौरान जमकर मस्ती करती हूं. इसके बावजूद भी मेरी टीम मुझे केक का एक टुकड़ा भी नहीं देती है. मेरी टीम केक ले जाती हैं और खा जाती हैं.
Ummmm yes I have so much fun working!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) March 25, 2019
After all this, my team didn’t even give me a piece of cake! They just took it and ate it! Didn’t even offer me!!
Thanks @RadioMirchi and @mirchiprerna for letting me steal cake! So much fun! pic.twitter.com/IjTh9dhx7G
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो सनी की बायोपिक वेब सीरीज 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' की सीजन 1 की सफलता बाद इसका दूसरा सीजन भी जल्दी रिलीज होने वाला है. इसके अलावा सनी लियोन 'वीरमा देवी' नाम से आने वाली फिल्म से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वह वीरमा देवी के किरदार में नजर आएंगी.