डेनियल के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं सनी लियोन ने लिखा लव नोट

सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया

सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
डेनियल के जन्मदिन पर इमोशनल हुईं सनी लियोन ने लिखा लव नोट

Sunny Leone( Photo Credit : Instagram)

अभिनेत्री सनी लियोनी ने रविवार को अपने पति डेनियल वेबर के 41वें जन्मदिन पर उन्हें विश करने के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. वेबर को एक बेहतरीन पति और पिता बताते हुए अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्हें यकीन नहीं आता है कि वेबर के लिए उनका प्यार कैसे लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisment

सनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "इतने साल साथ में बिताने के बाद भी मुझे यकीन नहीं कि मुझे तुमसे किस हद तक प्यार है. तुम मजबूत, साहसी, बहुत ज्यादा स्मार्ट, प्यारे, उदार, केयरिंग, नि:स्वार्थ और सबसे बढ़कर बहुत अच्छे पति और पिता हो! मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनाएं."

इस मौके पर सनी ने डेनिएल संग अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

सनी ने वेबर संग साल 2011 में शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं. साल 2017 में सनी और उनके पति ने लातूर से एक बच्ची, निशा को गोद लिया और पिछले साल सरोगेसी के माध्यम से अपने जुड़वां बच्चे नूह और अशर के होने का ऐलान किया था.

Source : IANS

actress sunny leone Sunny Leone bold pics Actor Sunny Leone Daniel Weber
      
Advertisment