एक्ट्रेस सनी लियोनी (इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने परिवार के बेहद करीब हैं और इसकी बानगी तब देखने को मिली जब वह अपनी कजिन बहन की शादी में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गईं।
सनी ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तसवीरें और वीडियो शेयर की। शादी में शिरकत करने पहुंची सनी लहंगे और अलग-अलग ड्रेसेज में बेहद खूबसूरत नजर आई।
सनी ने कहा, 'मैं बचपन से ही अपने अंकल और कजिन के बेहद करीब हूं। हमने साथ में अच्छा वक्त गुजारा। अब उसकी शादी (सोमवार रात) है और मैं उसकी शादी में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ सकती थी। यह उसके लिए सरप्राइज है और मैं इस सरप्राइज को लेकर उसके चेहरे पर आने वाले एक्सप्रेशंस को देखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।'
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 4, 2017 at 11:52pm PDT
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 3, 2017 at 4:54pm PDT
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 3, 2017 at 6:02am PDT
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 3, 2017 at 7:38am PDT
और पढ़ें: ऐश्वर्या राय-अनिल कपूर की 'फन्ने खां' की शूटिंग शुरू होते ही हुआ एक्सीडेंट!
सनी के पति डेनियल वेबर बेटी निशा की देखभाल के लिए मुंबई में हैं।
सनी लियोनी जल्द ही फिल्म 'तेरा इंतजार' में अरबाज खान के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म सनी और अरबाज मर्डर-मिस्ट्री सुलझाते हुए नजर आएंगे।
इस फिल्म में अरबाज खान और सनी लियोनी के अलावा सुधा चंद्रन, सलिल अंकोला, रिचा शर्मा, गौहर खान और आर्या बब्बर भी हैं। इस फिल्म को राजीव वालिया ने डायरेक्ट किया है।
'तेरा इंतजार है' के प्रोड्यूसर हैं अमन मेहता हैं। फिल्म 24 नवंबर 2017 को रिलीज होगी।
सनी लियोनी इससे पहले कई बॉलीवुड फिल्में जैसे 'जिस्म 2' , 'रागिनी MMS' , 'जैकपोट' , 'एक पहेली लीला' और 'कुछ कुछ लोचा है' में नजर आ चुकी है।
और पढ़ें: दिलजीत दोसांझ-कृति सेनन 'अर्जुन पटियाला' में आएंगे नजर, सेल्फी के साथ किया ऐलान
(इनपुट- आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau