OMG! एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में किए थे न्यूड सीन, 16 साल की उम्र में बटोरी सुर्खियां

बख्तावर खान...वो एक्ट्रेस जिसने 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की और 19 साल की उम्र में शादी कर विदेश चली गईं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Actress sonam

ऋषि कपूर और सोनम( Photo Credit : सोशल मीडिया)

बख्तावर खान...वो एक्ट्रेस जिसने 13 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की और 19 साल की उम्र में शादी कर विदेश चली गईं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में भी काफी तहलके मचाए थे. 90 के दशक में बोल्ड सीन देने से परहेज ना करने वाली बख्तावर को सोनम के नाम से जाना जाता रहा है. वह 'त्रिदेव' और 'विजय' जैसी फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए याद की जाती है. दोनों ही फिल्मों में उन्होंने खूब बोल्ड सीन दिए थे...उस वक्त उनकी उम्र महज 16-17 साल थी. अपनी पहली ही फिल्म में किसिंग सीन देकर उन्होंने फिल्म मेकर्स को भी हैरान कर दिया था.

Advertisment

घर को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया काम

बताया जाता है कि सोनम के घर के आर्थिक हालात ठीक नहीं थे. घर को सपोर्ट करने के मन से उन्होंने साढ़े 13 साल की उम्र में काम शुरू कर दिया. काम दिलवाने में मदद की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जीनत अमान ने. जीनत उनकी दूर की रिश्तेदार हैं. सोनम ने उनसे कहा कि छोटा-मोटा काम दिलवा दें. इससे कुछ पैसे कमाकर वह अपना घर चला पाएंगी. सोनम की बात से प्रभावित जीनत ने उन्हें कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट दिलवा दिए. सोनम को काम मिलने लगा और धीरे-धीरे पैसे भी आने लगे. एक्टिंग का ऐसा भूत चढ़ा कि उन्होंने ठान लिया कि अब जल्द से जल्द फिल्मी दुनिया में एंट्री लेनी है.

publive-image

कैसे पूरा हुआ सपना ?

सोनम के पिता मुशीर खान से मिलने उनका एक दोस्त आया. उसने उनसे कहा, फिरोज खान फिल्म बना रहे हैं तो आप कहें तो मैं सोनम के लिए बात करूं. जवाब हां में थे लेकिन यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई....लेकिन मुशीर खान के दोस्त सोनम के लिए कोशिश करते रहे. उन्होंने एक बार ऋषि कपूर से बात की. ऋषि कपूर...सोनम का ऑडिशन क्लिप लेकर यश के पास पहुंचे. सोनम ने यह ऑडिशन  फिरोज खान की फिल्म के लिए दिया था. ऋषि जब यश के पास पहुंचे तो वे अफनी फिल्म विजय के लिए कास्टिंग कर रहे थे. उन्हें सोनम का काम पसंद आया और फिल्म विजय में लीड रोल में साइन कर लिया.  

publive-image

डेब्यू फिल्म में ऋषि कपूर के साथ था किसिंग सीन

सोनम ने पहली फिल्म में यानी 16 साल की उम्र में ऋषि कपूर के साथ किसिंग सीन दिया जो कि उम्र में दोगुने थे. उनका कहना था कि यह सब उनके लिए कम्फर्टेबल नहीं था. त्रिदेव में सेमी न्यूड सीन ने भी दिलाई सुर्खियां. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया था जब उन्हें पता चला कि फिल्म में न्यूड सीन देने हैं तो वे रोने लगी थीं. फिर उनकी आंटी को सेट पर बुलाया गया. उन्होंने सोनम को समझाया और चॉकलेट थी. उस चॉकलेट के लालच में सोनम न्यूड सीन करने को राजी हो गई थीं.

publive-image

Actress sonam
      
Advertisment