सोनम कपूर
सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहन रिया कपूर के साथ ऑस्ट्रिया के सल्जबर्ग में हॉलीडे का लुत्फ उठा रही हैं। रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो और उनकी बहन सोनम कपूर नजर आ रही हैं।
फोटो को शेयर करते हुए रिया ने लिखा- Off duty style #wishyouwerehere. फोटो में दोनों ने एक से बढ़कर एक शानदार पोज दिया हुआ है। वहीं दूसरी फोटो में रिया ने सोनम के शॉपिंग बैग को हाथ में पकड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- करिश्मा के कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल लेने जा रहे हैं तलाक, पत्नी को बताया मानसिक रुप से बीमार!
Off duty style ✌️ #wishyouwerehere
A photo posted by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on Feb 11, 2017 at 9:28am PST
रिया ने इस फोटो के साथ कैप्शन दिया है- Retail therapy with my main. वहीं सोनम ने भी अपने अकाउंट से दो फोटोज शेयर की हैं। जिसमें ऑस्ट्रिया का शानदार नजारा दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- लो आ गई 'देसी तंदूर फ्रॉम आरा', देखें स्वरा भास्कर की फिल्म 'अनारकली ऑफ आरा' का टीज़र
A photo posted by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on Feb 11, 2017 at 8:57am PST
आपको बता दें कि जल्द ही सोनम कपूर और करीना कपूर अपनी अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में एक साथ दिखाई देंगीं। है। इसके साथ ही फिल्म में स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Feb 9, 2017 at 7:42am PST
A photo posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Feb 9, 2017 at 7:41am PST
इससे पहले सोनम कपूर और स्वरा भास्कर एक साथ 'प्रेम रतन धन पायो' में एक साथ नजर आ चुकी हैं।
Source : News Nation Bureau