Advertisment

सोहा अली खान ने बेटी इनाया की इस आदत का किया खुलासा

अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अंतिम बार 2018 में आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखीं थीं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सोहा अली खान ने बेटी इनाया की इस आदत का किया खुलासा

सोहा अली खान (फोटो- @sakpataudi Instagran)

Advertisment

बॉलीवुड में अभिनेता और अभिनेत्री से ज्यादा उनके बच्चे सुर्खियां बटोर रहे है. इन दिनों हर जगह स्टार किड्स की धूम मची हुई है. ऐसी ही स्टार किड है सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की बेटी इनाया. अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) का कहना है कि उनकी बेटी इनाया लिपस्टिक को लेकर पागल है. सोहा ने आगे कहा कि बात अगर फैशन की हो रही है तो उनकी बेटी हर उस चीज की नकल करती है जो वह करती हैं. सोहा ने कहा, 'इनाया एक ऐसी उम्र में है जहां वह हर उस वीज को करती है जिसे मैं करती हूं. आज घर से बाहर निकलने के दौरान मैं एक तस्वीर ले रही थी और वह भी मेरी तरह पोज दे रही थी. वह लिपस्टिक के लिए पागल है. निश्चित रूप से मैंने उसे लिपस्टिक नहीं दिया है बल्कि उसके बदले मैंने उसे लिपबाम दिया है.'

यह भी पढ़ें- अजय देवगन ने 'गंगाजल' के 16 साल पूरे होने पर शेयर किया ये Post

View this post on Instagram

Love and happiness 🤗

A post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on

कुणाल खेमू और सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू अपनी क्यूटनेस और मासूमियत के चलते इंटरनेट पर पहले से ही काफी मशहूर हैं. 29 सितंबर को इनाया का दूसरा जन्मदिन हैं. इस बर्थडे सेलीब्रेशन के बारे में पूछने पर सोहा ने कहा, 'हमने उसके पहले जन्मदिन को मनाया था. मुझे लगता है कि हम क्या करते हैं इनाया को इसकी कोई फिक्र ही नहीं रहती है.

यह भी पढ़ें- The Zoya Factor Trailer: सोनम कपूर की फिल्म 'द जोया फैक्टर' का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

मेरा मानना है कि अब हमें इनाया की सालगिरह उस वक्त सेलीब्रेट करनी चाहिए जब वह अपना पांचवा, 11वां और 25वां बर्थडे कम्प्लीट कर ले. मैं निश्चित हूं कि मुझे उसके 25वें जन्मदिन पर इन्वाइट भी नहीं किया जाएगा! इस बार शायद हम उसका जन्मदिन उतने बड़े पैमाने पर नहीं मनाएंगे, लेकिन घर पर एक छोटा सा गेट-टुगेदर होगा.'

बता दें कि अभिनेत्री सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अंतिम बार 2018 में आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में दिखीं थीं.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Inaaya Soha Ali Khan Inaaya Naumi Kemmu
Advertisment
Advertisment
Advertisment