/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/10/12-sofiannn.jpg)
अभिनेत्री सोफ़िया हयात (फाइल फोटो)
अभिनेत्री सोफ़िया हयात एक बार भी सुर्खियों में हैं। हालांकि इस बार वो अपने रिलेशनशिप या बोल्ड तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने बेबाक कमेंट को लेकर है।
हाल ही में सोफिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूजर के कुछ मैसेज शेयर किए हैं । जिसमेें वो उनसे बेहद वाहियात सवाल पूछता है।
आबिद हुसैन नाम के एक शख्स ने सोफिया से पूछा, 'क्या आप मुझे बताएंगी कि एक रात का कितना लेती हैं।'
इस पर सोफिया ने उस शख्स को करारा जवाब दिया और कहा, 'पहले अपनी मां, अपनी बहन और फिर अपनी बीवी से रेट पूछो।'
A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on Jun 8, 2018 at 6:38am PDT
सोफिया के जवाब में उस शख्स ने लिखा, 'लेकिन वो आपकी तरह अपना शरीर नहीं दिखाती हैं'
इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'जब तुम पैदा हुए थे तब तुम्हारी मां ने शरीर और और टांगे फैलाई थीं, तभी तुम्हारा जन्म हुआ था। जरूरत है तुम्हे अपनी सोच साफ करने की। रमजान का मतलब तुम्हारे लिए कुछ भी नहीं।'
I wonder if he is fasting today his id us @abidhussain_1
A post shared by Sofia Hayat (@sofiahayat) on Jun 8, 2018 at 6:41am PDT
बता दें कि इससे पहले सोफिया अपनी शादी को खत्म करने को लेकर काफी चर्चा में थी। वो अपनी शादी की पहली सालगिरह पर पति से अलग हुई थी और साथ ही उन्होंने अपने पति को ब्रिटेन स्थित अपने घर से भी निकाल दिया था।
सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट करते हुए पति व्लाद की सारी असलियत बताई। उन्होंने कहा, 'उसने कहा कि वो एक इंटीरियर डिजाइनर है और महल डिजाइन किए हैं। उसने झूठ बोला। वो कर्जे में डूबा था। उसने कहा कि वो मुझसे प्यार करता है। लेकिन वो झूठा निकला।'
Source : News Nation Bureau