New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/31/sofia-hayat-47.jpg)
Sofia Hayat( Photo Credit : फोटो- @sofiahayat Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sofia Hayat( Photo Credit : फोटो- @sofiahayat Instagram)
एक्ट्रेस से नन बनीं सोफिया हयात (Sofia Hayat) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोफिया को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं, इसलिए वे जब भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, वो वायरल हो जाती है. उन्होंने आज एक बार फिर से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. इन तस्वीरों में सोफिया बिकनी में नजर आ रही हैं. फोटोज में सोफिया पिंक बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं. वे एक पूल में पानी के ऊपर ट्यूब पर लेटी हुई हैं.
तस्वीरों में सोफिया हयात (Sofia Hayat) पानी के अंदर रिलेक्श करती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'Moments in nature, She heals and protects. Water is the great healer. The placenta of mother nature lies in the cenotes. She is a living force. Here in Mexico, I feel her more than anything. This is the holy land.'
ये भी पढ़ें- किम कार्दशियन ने शेयर की अपने बच्चों की तस्वीर, वायरल
होली की पुरानी फोटोज भी वायरल हुईं
उनकी ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. इससे पहले होली के मौके पर उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में वे बिकनी में होली खेलती हुई नजर आ रहीं थीं. सोफिया स्काई ब्लू कलर की बिकिनी में काफी सेक्सी लग रही हैं. साथ ही रंग-बिरंगे गुलाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. उन्होंने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”मुंबई की मशहूर होली. ये तस्वीरें गजब की फोटोशूट की हैं, जिसने कई मीडिया संस्थानों में अपनी जगह बनाई थी. ये फोटोज काफी वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस निया शर्मा ने नेट ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, फोटोज वायरल
6 साल पहले कराया था फोटोशूट
सोफिया हयात की ये तस्वीरें साल 2015 की है यानी ये फोटोशूट उन्होंने 6 साल पहले कराया था. मगर इसकी तस्वीरें आज भी वायरल हो रही हैं. सोफिया तस्वीरों में स्काई ब्लू कलर की बिकीनी में नजर आ रही हैं. वो जमकर रंगों से होली खेलती दिखती हैं. उनकी ये कलरफुल तस्वीरें हर किसी का दिल जीत लेती हैं.
बता दें कि सोफिया की गिनती सबसे हॉट और बोल्ड हीरोइनों में होती है. सोफिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों के साथ साथ रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. कुछ समय बाद सोफिया ने नन बनने के ऐलान कर दिया था लेकिन इसके बाद भी उनके पुराने अंदाज में कोई बदलाव नहीं आया.
HIGHLIGHTS