/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/11/shilpa-shetty-77.jpg)
शिल्पा शेट्टी का नागिन डांस( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty TikTok)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) इन दिनों टिकटॉक पर काफी फेमस हैं. आए दिन उनके टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अपने ठुमकों से यूपी, बिहार लूटने वालीं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) इस बार फैंस के लिए नागिन बनी हैं. दरअसल, शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें वो लाल साड़ी पहने नागिन डांस करती नजर आ रही हैं.
शिल्पा के इस टिकटॉक वीडियो को अब तक करीब 45 लाख व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी पहले तो साड़ी में नागिन डांस करती हैं इसके बाद अचानक उनकी ड्रेस और लुक चेंज हो जाता है. शिल्पा के नागिन डांस के साथ ठुमके देखकर हर कोई आहें भर रहा है.
यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने पति डेनियल के साथ जमकर खेली होली, देखें धमाकेदार Video
@theshilpashetty Nagin Thumka🤪💥 ##nagindance##bollywood##fyp##trending##duetwithshilpa
बता दें कि इंस्टाग्राम की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के टिकटॉक (TikTok) पर भी करोड़ों फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर शिल्पा के 15 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: 'संदीप और पिंकी फरार' का पहला गाना हुआ रिलीज, अर्जुन कपूर ने किया स्टेज तोड़ डांस
@theshilpashetty Vaastav mein aapko yeh joke kaisa laga?😂@therajpalofficial @meezaanj #f#yp #S#hilpaKaFuntra #H#ungama2 #f#un #t#iktokindia #t#iktok #c#ostars #f#unonsets
@theshilpashetty Saal ke harr din, rangon se bhari rahe aapki zindagi.Sabko Happy Holi!🌈✨🥳##HappyHoli ##fantasticholi ##fyp ##tiktokindia ##festival ##colours
शिल्पा ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'नागिन ठुमका.' वहीं शिल्पा के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीब 13 साल बाद एक बार फिर शिल्पा बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. शिल्पा शेट्टी, अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेतिया के साथ फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगी. इसके अलावा वो फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) में एक्ट्रेस परेश रावल और मीजान जाफरी के साथ नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau