/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/21/shilpa-shetty-daughter-photo-77.jpg)
शिल्पा शेट्टी( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) एक बार फिर माता-पिता बने हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के घर एक प्यारी सी नन्ही परी आई है. शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Daughter) ने अपनी बेटी का नाम समिशा शेट्टी कुंद्रा रखा है. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं शिल्पा शेट्टी ने बेटी की पहली तस्वीर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है.
यह भी पढ़ें: 'छोटी बच्ची को कर चुका है प्रेग्नेंट', सना खान ने बॉयफ्रेंड मेल्विन लुईस पर लगाया बड़ा आरोप
शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'समिशा शेट्टी कुंद्रा..जन्म- 15 फरवरी 2020..घर में जूनियर एसएसके का स्वागत है..संस्कृत में 'सा' का अर्थ 'पाना' होता है, और रूसी में 'मिशा' का अर्थ 'कोई भगवान जैसा' होता है.. आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी का नाम दे सकते हैं, जिसने हमारे परिवार को पूरा कर दिया.'
यह भी पढ़ें: बैठ जाओ चचा! AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर बोलीं बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर
शिल्पा के इस पोस्ट पर फैंस और बॉलीवुड सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. खबरों की मानें तो शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) की बेटी का जन्म सेरोगेसी के माध्यम से हुआ है. आपको बता दें कि समिशा का जन्म 15 फरवरी को हुआ है. शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) का एक बेटा भी है, जिसका नाम वियान राज कुंद्रा है. वियान का जन्म मई 2012 में हुआ था.
Source : News Nation Bureau