पिता सुरेंद्र शेट्टी की मौत से शिल्पा शेट्टी इन दिनों काफी दुखी हैं। उन्होंने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर आपका का दिल भर आएगा।
शिल्पा शेट्टी के पिता सुरेंद्र शेट्टी का दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ने से वर्सोवा स्थित उनके घर में निधन हो गया। पिता के निधन से दुखी शिल्पा ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर उन्हें याद किया है।
इस मैसेज में शिल्पा ने अपने पिता को दुनिया का सबसे अच्छा पिता, पति और दोस्त बताया है। साथ ही कहा कि आप भले ही इस दुनिया से चले गए,लेकिन आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे।
इंस्टाग्राम पर शिल्पा शेट्टी का पूरा मैसेज...
Our HERO Loving and kind in all his ways, Upright and just to the end of his days; Sincere and true, in his heart and mind, Beautiful memories, he left behind A link in our family chain is broken, He has gone from our home But not from our hearts. We love u Daddy, you have been the best father , husband, friend and soul.. May you Rest in Peace. Shri Surendra Dejoo Shetty 22 Dec 1941-11 Oct 2016 With gratitude Sunanda, Shamita, Shilpa ,Raj ,Viaan-Raj The Shetty and Kundra Family
A photo posted by Shilpa Shetty Kundra (@officialshilpashetty) on Oct 12, 2016 at 4:20am PDT