/newsnation/media/media_files/2024/10/29/85OoA8sulVr8kDW9lCKS.jpg)
Shamita Shetty (Social Media)
Shamita Shetty: अक्सर हम देखते हैं कि सेलिब्रिटीज के साथ ट्रैवल करते समय कुछ न कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जिसे वो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं. हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइंस के साथ हुए एक बेहद खराब अनुभव को शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
शमिता ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
शमिता ने हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस के साथ अपना बुरा अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है. उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस की आलोचना करते हुए कहा कि एयरलाइन ने उनसे बिना बात किए उनका सामना और बैग फ्लाइट से उतार दिए. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह बता रही हैं कि 'मैं चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर फंस गई हूं. मैंने इंडिगो एयरलाइंस से जयपुर से चंडीगढ़ तक की यात्रा की और मुझे बिना बताए फ्लाइट से मेरे बैग नीचे उतार दिए गए.
Pardon my French but Indigo airline ur a pretty Shit airline to fly on! N the ground staff is totally useless! Think twice before flying on this airline ! @IndiGo6E#indigo a total no no! pic.twitter.com/UXMo9Oceys
— Shamita Shetty 🦋 (@ShamitaShetty) October 28, 2024
शमिता ने कहां मैं यहां एक कार्यक्रम के लिए आई हूं. मेरे हेयरड्रेसर का बैग और मेरा बैग ज्यादा वजन के कारण फ्लाइट से उतार दिए गए. क्या ऐसा कुछ करने से पहले मुझसे बात नहीं किया जाना चाहिए था?"
इंडिगो पर शमिता हुई गुस्सा
साथ उन्होंने आगे कहा,"इंडिगो मुझे बताए बिना ऐसा कुछ करने का सोच भी कैसे सकती है। वह मुझसे ये कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि मैं चंडीगढ़ में उतरने वाली उनकी अगली फ्लाइट का इंतजार करूंगी, जो फ्लाइट मेरा कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 10.30 बजे आएगी. मैं यहां एक इवेंट के लिए आई थी.लेकिन ग्राउंड स्टाफ को अभी तक यह तक पता नहीं है कि क्या करना है या हमारी मदद कैसे करनी है.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)