Advertisment

शबाना आजमी को हुई ये गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में हुई भर्ती

स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एक स्ट्रेन के कारण होती है और सुअरों से इंसानों में संचरित होती है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शबाना आजमी को हुई ये गंभीर बीमारी, हॉस्पिटल में हुई भर्ती
Advertisment

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी को स्वाइन फ्लू हो गया है. खांसी और सर्दी होने पर एक नियमित जांच के दौरान शबाना के फ्लू से पीड़ित होन की पुष्टि हुई. वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. शबाना हालांकि इस खाली समय का उपयोग कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मुझे बमुश्किल से आत्मनिरीक्षण करने का मौका मिलता हो. इसलिए यह मेरे लिए ब्रेक की तरह है."

उन्होंने कहा, "मैं अस्पताल में भर्ती हूं और मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है."

हल्का फ्लू या स्वाइन फ्लू बुखार, खांसी, गले में खरास, नाक बहने, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, ठंड और कभी-कभी दस्त और उल्टी के साथ आता है. हल्के मामलों में, सांस लेने में परेशानी नहीं होती है. लगातार बढ़ने वाले स्वाइन फ्लू में छाती में दर्द के साथ उपरोक्त लक्षण, श्वसन दर में वृद्धि, रक्त में ऑक्सीजन की कमी, कम रक्तचाप, भ्रम, बदलती मानसिक स्थिति, गंभीर निर्जलीकरण और अंतर्निहित अस्थमा, गुर्दे की विफलता, मधुमेह, दिल की विफलता, एंजाइना या सीओपीडी हो सकता है."

गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू इन्फ्लूएंजा-ए वायरस के एक स्ट्रेन के कारण होती है और सुअरों से इंसानों में संचरित होती है. समय पर इलाज नहीं होने पर एच1एन1 घातक भी हो सकता है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

HOSPITAL Shabana Azmi
Advertisment
Advertisment
Advertisment