मशहूर अदाकारा और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो से सफर किया। शबाना ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो में एक प्रशंसक के साथ नजर आईं। शबाना ने ट्विटर पर लिखा, 'एक जरूरी मुलाकात के लिए समय पर पहुंचने के लिए हवाईअड्डे से दिल्ली मेट्रो में यात्रा कर रही हूं। यह शानदार और स्वच्छ है।'
शबाना जल्द ही फिल्मकार अपर्णा सेन की नई फिल्म 'सोनाटा' में दिखाई देंगी। यह पुरस्कार विजेता नाटककार महेश एलकंचवार के नाटक का रूपांतरण है और यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में जारी होगी। 'सोनाटा' तीन अविवाहित महिलाओं के जीवन पर आधारित है।
फिल्म तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें प्रोफेसर अरुणा चतुवेर्दी का किरदार अपर्णा सेन ने, बैंकर डोलोन सेन का किरदार शबाना आजमी ने और पत्रकार सुभद्रा पारेख का किरदार लिलेट दुबे ने निभाया है।