Advertisment

सारा उससे करेंगी शादी, जो बनेगा घर जमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बात करे तो एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का इस समय खबरों में आने का एक कारण है वो उनका हालही में वायरल हुआ एक इंटरव्यू है. जिसमें वो अपने दिल की बातों को साझा करती हुई नजर आईं थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article

Sara Ali Khan ( Photo Credit : @SaraAliKhanInsta )

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)की बात करे तो एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस का इस समय खबरों में आने का एक कारण है वो उनका हालही में वायरल हुआ एक इंटरव्यू है. जिसमें वो अपने दिल की बातों को साझा करती हुई नजर आईं थी. वो इस वायरल इंटरव्यू में ये कह रही थी कि, मैं चूड़ियों को कपड़ों से मैच किए बिना इंटरव्यू के लिए ही नहीं आ सकती और इसमें मैं अपनी मां की मदद लेती हूं. जब तक मेरी मां मैचिंग नहीं बनातीं मैं आ ही नहीं सकती. मेरी औकात नही है मम्मी से दूर भागने की. कहीं भी भाग जाओ घर तो वहीं जाना है रोज़. 

यह भी जानें -काले कोट में देव आनंद इतना फबते थे, कि उनको देख लड़कियां छत से कूद जाती थीं

आपको बता दें, सारा आगे कहती हैं- मैं शादी भी उसी से करूंगी जो यहां आकर मेरे और मम्मी के साथ रहेगा. मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ूंगा. मेरी मां मेरी तीसरी आंख हैं, इसलिए मैं उनसे कभी दूर नहीं भागूंगी.  सारा अली खान का यह इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. लोग इस बात पर एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं. उनकी इस बात से ये भी साफ पता चल रहा है कि वो अपनी मां से कितना ज्यादा प्यार करती हैं. 

Sara Ali Khan Amrita Singh Sara Ali Khan Marriage
Advertisment
Advertisment
Advertisment