Advertisment

एक बार फिर सारा अली खान ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, बिकिनी में शेयर की तस्वीर

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आजकल 2' में भी नजर आएंगी

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
एक बार फिर सारा अली खान ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, बिकिनी में शेयर की तस्वीर

सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)

Advertisment

पटौदी खानदान के बच्चे सारा अली खान (sara ali khan) और इब्राहिम अली खान इन दिनों काम से समय निकालकर छुट्टियां मना रहे हैं. सारा अपनी इस ट्रिप की तस्वीरें भी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. दोनों की छुट्टियों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सारा हॉट एंड बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं.

हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सारा ने बिकिनी में कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सारा बेहद हॉट नजर आ रही हैं. सारा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Hello weekend.'

यह भी पढ़ें: 'गुड न्यूज' की कमाई अब भी करोड़ों में जारी, जानिए अब तक का कलेक्शन

View this post on Instagram

Hello weekend 👋🏻 🌊☀️💛🧿💙🍀💚 @luxnorthmale @ncstravels

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

तस्वीरों में सारा स्विमिंग पूल में नजर आ रही हैं. इससे पहले सारा अली खान (sara ali khan) ने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. सारा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'जब ब्लू महसूस करना बुरा नहीं लगता.'

View this post on Instagram

When feeling blue isn’t a bad thing 🐳🐬💙🧿 @luxnorthmale @ncstravels

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इसके साथ ही सारा ने अकेले नाश्ता करते हुए भी तस्वीर शेयर की थी. इसको शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'नाश्ते के लिए मफिन और कपकेक.'

बता दें कि हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) से एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान, वरुण धवन (Varun Dhawan) की गोद में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: रवि किशन ने शुरू की 'बड़े मिया–छोटे मिया' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग

तस्वीर में सारा सफेद क्रिश्वियन वेडिंग गाउन में नजर आ रही हैं. तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वरुण (Varun Dhawan) अपनी दुल्‍हनियां को उठाकर ले जा रहे हैं. 'कुली नंबर 1' (Coolie No. 1) का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं वहीं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. 'कुली नंबर 1' 1 मई को रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा सारा के पास और भी कई बड़ी फिल्में हैं. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वालीं सारा अली खान (Sara Ali Khan) कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'लव आजकल 2' में भी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सारा-कार्तिक की ये फिल्म वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.  बता दें कि सारा-कार्तिक की यह फिल्म दीपिका-सैफ की फिल्म 'लव आजकल' का सीक्वल होगी.

Source : News Nation Bureau

ibrahim ali khan Sara ali khan vacation photos sara movies Sara Ali Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment