Advertisment

सारा अली खान का स्विमिंग पूल Video हुआ Viral, देखें सारा का अलग अंदाज

सारा ने अपने भाई इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
सारा अली खान का स्विमिंग पूल Video हुआ Viral, देखें सारा का अलग अंदाज

सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)

Advertisment

पटौदी खानदान की शहजादी सारा अली खान (sara ali khan) इन दिनों काम से समय निकालकर छुट्टियां मना रही हैं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों और वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में सारा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडियो में सारा स्विमिंग पूल में डुबकी लगाकर बालों से पानी झटकती नजर आ रही हैं. सारा का ये वीडियो स्लो मोशन में है. सारा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Start your day with a splash.'

यह भी पढ़ें: अनुराग बसु की फिल्म 'लुडो' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव जैसे कई सितारे

View this post on Instagram

Start your day with a splash 💦 ☀️ 🌊

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फैंस को सारा का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. बहुत कम समय में इस वीडियो को 23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सारा अपने इस वेकेशन की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. इससे पहले सारा अली खान (sara ali khan) ने बिकिनी में स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की थी. तस्वीरों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) बेहद हॉट लग रही हैं. सारा की ये बिकिनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सारा अली खान (sara ali khan) अपनी दोस्त के साथ काफी रिलैक्स मूड में दिखाई दे रही हैं.

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नजर आईं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, देखें Shimla Mirchi का ट्रेलर

View this post on Instagram

☀️🦋🌊🛶⛵️🚤🏝

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

इसके साथ ही सारा ने अपनी कुछ और तस्वीरें भी इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की, जिसमें वह अपनी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सारा अली खान का सिंपल लुक जबरदस्त लग रहा था. फिल्मों के साथ-साथ सारा अली खान अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए भी चर्चा में रहती हैं.

यह भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन, घर में फांसी पर लटका मिल शव

View this post on Instagram

🌅☀️💖💛🧡💜🌊

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन शूटिंग के बीच में से कुछ समय निकालकर सारा वैकेशन पर निकल गई हैं. हाल ही में सारा ने अपने भाई इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. सारा अली खान ने भाई के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Red nose reindeer White snowflake Virgin eggnog Christmas cake Get the party started It’s Christmas Eve for heavens sake.'

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) कार्तिक आयर्न के साथ नजर आएंगी. वहीं 'कुली नंबर 1' में सारा अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali khan swimming pool Sara Ali Khan Sara Latest Photo Sara bikini video
Advertisment
Advertisment
Advertisment