New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/26/saraalikhan-57.jpg)
सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई तस्वीरों पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
सारा अली खान( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की शहजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इन तस्वीरों में सारा (Sara Ali Khan) बेहद हॉट लग रही हैं. इंस्टाग्राम पर सारा ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) बिकिनी में नजर आ रही हैं.
इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) छुट्टियों के मजे ले रही हैं. इस वैकेशन की कुछ तस्वीरें सारा ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें वे स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. बिकिनी में सारा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: क्यों देखनी चाहिए अक्षय और दिलजीत की Good News, 3.5 स्टार
सारा अली खान (Sara Ali Khan) की स्विमिंग पूल में मस्ती करती हुई तस्वीरों पर 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही फैंस भी सारा का ये रूप देखकर खुद को रोक नहीं पा रहे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'I love you sara.'तो वहीं बहुत से फैंस ने फायर वाली इमोजी शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. सोशल मीडिया पर सारा-इब्राहिम की तस्वीरें छाई हुई हैं. सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Red nose reindeer White snowflake Virgin eggnog Christmas cake Get the party started It’s Christmas Eve for heavens sake.'
यह भी पढ़ें: Garmi Song Video: आपके पसीने छुड़ा देगा फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D'से नोरा फतेही का 'गर्मी' सॉन्ग
View this post on InstagramMerry Christmas everyone 🤗❄️🎄🎅💋💓🦌🌈
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
सारा-इब्राहिम के इस क्रिसमस फोटोशूट की तस्वीरों पर लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीरों में सारा अली खान (Sara Ali Khan) व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं इब्राहिम अली खान डेनिम जैकेट और ब्लैक जीन्स में नजर आ रहे हैं. बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कुछ दिनों पहले ही इम्तियाज अली की आने वाली फिल्म 'लव आजकल 2' की शूटिंग खत्म की है. 'लव आजकल 2' में सारा अली खान (Sara Ali Khan) कार्तिक आयर्न के साथ नजर आएंगी. फिल्म में रणदीप हु्ड्डा मुख्य किरदार में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau