(फोटो- Instagram)
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है. कार्तिक आर्यन और सारा अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं. दोनों को कई बार चुपके-चुपके मिलते देखा गया है. एक बार फिर दोनों इसी अंदाज में नजर आए.
यह भी पढ़ें- सलमान की 'मैडम सर' की ये Photos देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने ईद के मौके पर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपने चेहरे ढककर मस्जिद के बाहर ईद मना रहे हैं. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
बता दें कि सारा ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था कि वो कार्तिक को डेट करना चाहती हैं. जिसके बाद से बॉलीवुड गलियारों में कार्तिक और सारा के अफेयर की खबरें फैली हुई थी. फिलहाल फैंस को इनकी फिल्म का इंतजार बड़ी ही बेसब्री से है.
बता दें कि बीते दिनों ही सारा ने दिल्ली में फिल्म 'लव आजकल 2' के पहले शेड्यूल की शूटिंग खत्म की है. वहीं, अगर फिल्मों की बात करें तो सारा 1995 में आई फिल्म 'कुली नं. 1' की रीमेक में भी नजर आएंगी.
Source : News Nation Bureau