'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ने माधुरी दीक्षित के अंदाज में किया डांस, देखें ये जबरदस्त VIDEO

सान्या (Sanya Malhotra) साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसा डांस करती नजर आ रही हैं

सान्या (Sanya Malhotra) साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसा डांस करती नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ने माधुरी दीक्षित के अंदाज में किया डांस, देखें ये जबरदस्त VIDEO

सान्या मल्होत्रा( Photo Credit : फोटो- @sanyamalhotra Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने एक वीडियो में अपने अंदर की माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बाहर निकाला है. सान्या द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में उन्हें माधुरी के एक लोकप्रिय गाने पर नाचते हुए देखा जा सकता है.

Advertisment

इंस्टाग्राम के इस वीडियो में सान्या (Sanya Malhotra) साल 1990 में आई फिल्म 'सैलाब' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गीत 'हमको आजकल है इंतजार' पर हूबहू उनके ही जैसा डांस करती नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: ऋतिक-टाइगर की War ने बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, अभी तक कर ली इतनी कमाई

सान्या ने इस गाने पर परफॉर्म करने के लिए एक पीले रंग का चोली-ब्लाउज ब्लू जीन्स के साथ पहना है.

यह भी पढ़ें: मलाइका अरोड़ा ने शेयर की योगा करते हुए तस्वीर, देखकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने

View this post on Instagram

🖤#dohaqatar

A post shared by Sanya Malhotra💥 (@sanyamalhotra_) on

वीडियो के कैप्शन में सान्या ने कहा, 'हमको आजकल है इंतजार..डांस करने का क्योंकि पिछले कुछ समय से मैंने डांस नहीं किया है और मैं इसे मिस कर रही थी.' इस वीडियो को अब तक 3,94,759 व्यूज मिले हैं. बता दें कि सान्या कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना के साथ 'बधाई हो' में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Viral Video Madhuri Dixit Sanya Malhotra bollywood news hindi Sanya Malhotra Video
      
Advertisment