A Suitable Boy में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे ये सितारे, जानिए डिटेल

फिल्म में रसिका (Rasika Dugal) लता की बहन की भूमिका निभाएंगी, जिसकी शादी प्राण से होती है

फिल्म में रसिका (Rasika Dugal) लता की बहन की भूमिका निभाएंगी, जिसकी शादी प्राण से होती है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
A Suitable Boy में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगे ये सितारे, जानिए डिटेल

ईशान खट्टर

जानी-मानी फिल्मकार मीरा नायर, विक्रम सेठ के उपन्यास पर आधारित सीरीज 'ए सूटेबल ब्वॉय' (A Suitable Boy) के स्टारकास्ट में रसिका दुग्गल (Rasika Dugal), नमित दास, गगन देव रियार, दानेश रजवी, मिखाइल सेन और माहिरा कक्कर जैसे कलाकार भी शामिल हो गए हैं. इससे पहले सीरीज के स्टारकास्ट में तब्बू, ईशान खट्टर (Ishaan Khattar), और नवोदित कलाकार तान्या मानिकतला जुड़ चुके हैं.

Advertisment

इस सीरीज की कहानी एक विश्वविद्यालय की छात्रा लता (तान्या) के चारों ओर घूमेगी.

यह भी पढ़ें- जब कंगना के घर वालों को मालूम चला कि वह सेक्सुअली एक्टिव हैं, तो ऐसा था रिएक्शन

फिल्म में रसिका (Rasika Dugal) लता की बहन की भूमिका निभाएंगी, जिसकी शादी प्राण से होती है. प्राण की भूमिका मुंबई के थियेटर कलाकार व निर्देशक गगन निभाएंगे. सीरीज का हिस्सा बनने पर रसिका ने कहा, 'मीरा नायर की फिल्मों ने हमेशा मुझे मंत्रमुग्ध किया है. उनके फ्रेम का हर कलाकार सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. उनके फिल्मों की संवेदनशीलता और शिष्टता मुझे बार-बार उन्हें देखने पर मजबूर करती है.'

यह भी पढ़ें: VIDEO: थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर नील नितिन मुकेश की फिल्म Bypass Road का ट्रेलर रिलीज

View this post on Instagram

Stop. Pause. Reflect Always a good time for some amusing musings Thank you for this pic @harendra.dp

A post shared by Rasika (@rasikadugal) on

यह भी पढ़ें: Marjaavaan में इस किरदार में नजर आएंगी तारा सुतारिया, सीखी है खास लैंग्वेज

इस बारे में गगन ने कहा, 'मीरा नायर के साथ पर्दे पर अपने पहले प्रमुख किरदार निभाने को लेकर मैं काफी खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि प्राण कपूर के किरदार के साथ मैं न्याय कर पाउंगा. उपन्यास में वह मेरा एक पसंदीदा किरदार रहा है.' सीरीज में दानेश स्टार क्रिकेट खिलाड़ी कबीर और मिखाइल एक सनकी कवि अमित के किरदार में नजर आएंगे.

Source : आईएएनएस

Ishaan Khatter bollywood news hindi A Suitable Boy Rasika dugal A Suitable Boy Cast
      
Advertisment