/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/11/rakulpreetsingh-34.jpg)
रकुल प्रीत सिंह( Photo Credit : फोटो- @rakulpreet Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और निर्देशक लक्ष्य राज आनंद गुरुवार को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए. रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें पीपीई सूट, फेस शील्ड, दस्ताने और मास्क सहित देखा जा सकता है
रकुल प्रीत सिंह( Photo Credit : फोटो- @rakulpreet Instagram)
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण हुए लॉकडाउन के दो महीने से अधिक समय के बाद घरेलू उड़ानों की सेवा दोबारा शुरू की गई और इसी के चलते बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और निर्देशक लक्ष्य राज आनंद गुरुवार को मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुए. रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें पीपीई सूट, फेस शील्ड, दस्ताने और मास्क सहित देखा जा सकता है.
तस्वीर के कैप्शन में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने लिखा, 'हैशटैगमिशनफ्लाइट.'इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह यह कहते नजर आईं, 'दोस्तों, किसने सोचा था कि एक ऐसा भी वक्त आएगा जब हमें शू कवर के साथ इस तरीके से सफर करना पड़ेगा.'
यह भी पढ़ें: Penguin Trailer: सस्पेंस से भरपूर फिल्म 'पेंगुइन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
View this post on InstagramColour is everything, black and white is more 😉
A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इसके बाद कैमरे को निर्देशक लक्ष्य राज आनंद की तरफ घुमाती हैं, जो उनके साथ दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे. लक्ष्य उनके सामने बैठे हुए नजर आते हैं. रकुल की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'अटैक' को यही निर्देशित कर रहे हैं. रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने कहा, 'गेस कीजिए, मैं किससे मिली?' वीडियो में बॉडी कवर, मास्क और फेस शील्ड के साथ नजर आने वाले लक्ष्य ने कहा, 'मैं अंतरिक्ष में जा रहा हूं.' रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'लक्ष्य राज आनंद हैशटैगअटैक के लिए तैयार हो जाओ.' इसके बाद वह आगे लिखती हैं, "वह 'अटैक', 'अटैक', 'अटैक' करने के लिए स्पेस में जा रहे हैं. हम फिल्म अटैक के लिए शूटिंग करने वाले थे. यह मेरे निर्देशक हैं..और हम सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं.'
Source : IANS