/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/16/rajinichandyboldphotos-79.jpg)
एक्ट्रेस रजनी चांडी ने 69 साल की उम्र में कराया बोल्ड फोटोशूट( Photo Credit : फोटो- @rajinichandyofficial Instagram)
फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस मलयालम की कंटेस्टेंट रह चुकीं रजनी चांडी (Rajini Chandy) अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल रजनी चांडी (Rajini Chandy) ने 69 की उम्र में काफी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर लोग रजनी चांडी को फोटोशूट की तस्वीरों की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों की तरफ से उन्हें पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है. सोशल मीडिया पर रजनी चांडी (Rajini Chandy) की तस्वीरें छाई हुई हैं.
यह भी पढ़ें: जानें अमिताभ ने क्यों कहा, 'लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की देते हैं सलाह'
ज्यादातर साड़ी में नजर आने वालीं रजनी चांडी (Rajini Chandy) का ये रूप सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स से हजम नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से वो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनी चांडी (Rajini Chandy) का यह फोटोशूट केरल की फोटोग्राफर अथिरा जॉय (Athira Joy) ने किया है.
यह भी पढ़ें: सलमान खान ने कच्चे प्याज का बनाया अचार, Video में आप भी देखें रेसिपी
तस्वीरों में रजनी डेनिम जींस में और ड्रेस में नजर आ रही हैं. साल 2016 में मलयालम भाषा के कॉमेडी-ड्रामा, ओरु मुथसी गढ़ा करियर की शुरुआत करने वालीं रजनी चांडी (Rajini Chandy) ने कुछ ही फिल्मों में काम किया है. जिसके बाद वह बिग बॉस के मलयाली वर्जन में नजर आई थीं. वहीं फोटोशूट की बात करें तो सोशल मीडिया पर रजनी चांडी (Rajini Chandy) को काफी तारीफें भी मिली हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप खूबसूरत लग रही हैं और हमें रजनी पर गर्व है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आज कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.'
Source : News Nation Bureau