Advertisment

अभिनेत्री राइमा सेन इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर

इस फिल्म से एड फिल्ममेकर प्रीति सिंह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
अभिनेत्री राइमा सेन इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में आएंगी नजर

(फोटो- Instagram)

Advertisment

अभिनेता विनय पाठक (Vinay Pathak), सलीम दीवान और अभिनेत्री राइमा सेन 'आलिया बसु गायब है' में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जो तीन अलग-अलग तरह की लैंगिकता पर आधारित है. इन तीनों का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट यथार्थपूर्ण है. इस फिल्म से एड फिल्ममेकर प्रीति सिंह निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहीं हैं. फिल्म का पहला लुक मंगलवार को जारी हुआ.

यह भी पढ़ें- करिश्मा कपूर ने रणवीर सिंह के साथ 'सरकाई लो खटिया' पर किया डांस, यहां देखें Viral Video

View this post on Instagram

#goodmorning #candid😍 #selfi

A post shared by Raima Sen (@raimasen) on

इस फिल्म के बारे में विनय ने एक बयान में कहा, 'जब मैंने 'अलिया बसु गायब है' की स्क्रिप्ट सुनी, मैं जानता था कि किसी भी कीमत पर मुझे यह फिल्म करनी ही थी. यह आश्चर्य और ट्विस्ट से भरी फिल्म है जो आपको पूरी तरह से अंजान बनाएगी.'

यह भी पढ़ें- 'जोरू का गुलाम' बन बीवी के पैर दबाते नजर आए रितेश देशमुख, देखें मजेदार Video

View this post on Instagram

#photographer @rafique_sayed #makeuphairstyle @vipulbhagatmakeupandhair #styled by @petulabrowne

A post shared by Raima Sen (@raimasen) on

यह भी पढ़ें- IAS टॉपर टीना डाबी बनी इंटरनेट सेंसेशन, Video में प्रिया प्रकाश को दे रहीं टक्कर

राइमा ने कहा कि वह भी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रही है. सलीम ने कहा कि उन्हें काफी लंबे समय से एक अच्छे स्क्रिप्ट की तलाश थी. सत्तार दिवान, डीजे जावर और रिहैब पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले प्रीती ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के निर्देशक ने कहा है कि प्रतिभावान कलाकारों के साथ काम करने से काफी दृढ़ विश्वास मिलता है जिससे यह पूरी प्रक्रिया मजेदार बन जाती है.

Source : IANS

Raima Sen movie Vinay Pathak Raima Sen movie aliya basu gayab hai
Advertisment
Advertisment
Advertisment