/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/radhika-48.jpg)
राधिका आप्टे( Photo Credit : फोटो- @radhikaofficial Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) को लगता है कि भाई-भतीजावाद पर संवाद करना बेहद जटिल है. ऐसा न केवल फिल्म उद्योग के बारे में है बल्कि हर जगह है. राधिका ने मीडिया से कहा, 'मैं इस चर्चा का हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. यह केवल इनसाइडर-आउटसाइडर के बारे में नहीं है. यह एक व्यापक संवाद है, जिसमें किसी एक के जबाव देने से बात नहीं बनेगी. एक समाज के तौर पर, हमने भाई-भतीजावाद का समर्थन किया है. यह सिर्फ फिल्म उद्योग में नहीं है. बदलाव लाने के लिए हम सभी को बदलने की जरूरत है.'
यह भी पढ़ें: जब दिशा पाटनी ने 80 KG वजन के साथ किए स्क्वाट, देखें वायरल Video
बॉलीवुड में पहचान बनाने को लेकर राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कहा, 'मुझे लगता है कि इनसाइडर और आउटसाइडर दोनों के लिए ही यहां सफलता पाना मुश्किल है. केवल एक खास परिवार में पैदा होने से सफलता नहीं मिलती है, यह मुश्किल संवाद है.'
यह भी पढ़ें: कंगना के मुंबई आने से डरी शिवसेना, 'क्वीन' पर आजमाएगी यह दांव
इससे पहले मीडिया को दिए साक्षात्कार में राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कहा था, 'मैं यहां केवल प्रसिद्धि पाने के लिए नहीं हूं. हां, कभी-कभी इससे मिलने वाले सुविधाओं को मैं पसंद करती हूं, लेकिन मैं सफलता और असफलता को गंभीरता से नहीं लेती.'
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने कई फिल्मों में न केवल शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड नायिका की रूढ़ीवादी छवि को तोड़ते हुए 'फोबिया', 'बदलापुर', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'लस्ट स्टोरीज', 'सेक्रेड गेम्स' और 'पैड मैन' जैसे प्रोजेक्ट भी किए हैं.
Source : IANS