बोल्ड राधिका आप्टे के बारे में इस फिल्मकार ने कही ये बड़ी बात, जानें क्या

वहीं राधिका ने इस वर्ष 'पैडमैन', 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ उनके पास कई परियोजनाएं हैं।

वहीं राधिका ने इस वर्ष 'पैडमैन', 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ उनके पास कई परियोजनाएं हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
बोल्ड राधिका आप्टे के बारे में इस   फिल्मकार ने कही ये बड़ी बात, जानें क्या

अभिनेत्री राधिका आप्टे (फाइल फोटो)

फिल्मकार विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि अभिनेत्री राधिका आप्टे इस साल की 'राजकुमार राव' हैं। उन्होंने कहा कि राधिका ने इस साल अलग-अलग तरह की गुणवत्तापूर्ण फिल्में की हैं। राजकुमार राव ने 2017 और 2018 में कई बेहतरीन फिल्में की हैं, जिसमें 'ओमर्टा', 'फन्ने खां', 'स्त्री' और 'लव सोनिया' जैसी फिल्में हैं। वहीं राधिका ने इस वर्ष 'पैडमैन', 'लस्ट स्टोरीज' और 'घोल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ उनके पास कई परियोजनाएं हैं।

और पढ़ें: उदय चोपड़ा ने दिया विवादित बयान, कहा भारत में वैध हो गांजा

Advertisment

यह पूछे जाने पर कि क्या वर्ष 2018 उनके लिए अब तक के सर्वश्रेष्ठ वर्षो में से है? इस पर राधिका ने कहा, 'नहीं, बिलकुल नहीं। ये मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ वर्ष नहीं हैं। उम्मीद है कि सर्वश्रेष्ठ वर्ष आने बाकी हैं।'

बता दें राधिका आप्टे इन दिनों नेटफ्लिक्स के कई वेब सीरीज में काम कर रहीं है। 

Source : IANS

Vikramaditya Motwane Radhika Apte Rajkummar Rao
Advertisment