/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/priyankachoprainstagram625x3001528465247201729x455-26.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने लुक से लोगों का दिल जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही एक फोटो शेयर की है जिसमें वह अपने पापा अशोक चोपड़ा के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू और व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई है.
फोटो में नन्हीं प्रियंका पेड़ की टहनियों पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं और उनके पापा उनके पास खड़े हुए नजर आ रहे हैं. अपने बचपन की पुरानी यादों को शेयर करते हुए लिखा- 'छह साल हो गए. लेकिन आज भी ऐसा लगता है कि हमने आपको कल ही खोया हो. पापा मुझे आपकी बहुत याद आती है.'
ये भी पढ़ें: अपनी इस हरकत की वजह से ट्रोल हो रहे हैं रणबीर कपूर, लोगों ने कहा- मैनर सीखने को..
View this post on Instagram6 years. Seems Like just yesterday we lost you.. I miss you Dad. Inexplicably.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
बता दें कि प्रियंका के पिता कैंसर से पीड़ित थे 10 जून 2013 को उनका निधन हुआ था. अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो पीसी जल्द ही द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ दंगल गर्ल जायरा वसीमऔर फरहान अख्तर लीड रोल में दिखाई देगें. फिल्म को सोनाली बोस डायरेक्ट करेंगी.
HIGHLIGHTS
- अशोक चोपड़ा
- प्रियंका की अगली फिल्म द स्काई इज पिंक
- फरहान अख्तर और जायरा वसीम
Source : News Nation Bureau