बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) ने सेल्फ-आइसोलेश में 8 दिन पूरे कर लिए हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस परिस्थिति को परेशान करने वाला बताया है. शेयर किए गए वीडियो में प्रियंका कह रही हैं, 'मुझे उम्मीद है कि आप सभी वहां सुरक्षित होंगे. मैं बस वहां आना चाहती हूं और आप सभी को हेलो बोलना चाहती हूं. यह सच में परेशान करने वाला वक्त है और हम सभी का जीवन पूरी तरह से उलट गया है. ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी फिल्म का हिस्सा है, लेकिन यह है नहीं.
Advertisment
निक और मैं बीते सप्ताह से घर में हैं और हमारे सेल्फ-आइसोलेशन का आठवां दिन हैं. हमारा शेड्यूल काफी रोमांचक होता था और हमारे आसपास लोग घिरे रहते थे और अचानक से बदली हमारी वास्तविकता ने हमें परेशान कर दिया. मुझे यकीन है कि आप सभी को भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा.'
Join me tomorrow with Dr. Tedros and Maria Van Kerkhove from the @WHO , and Hugh Evans the CEO of @GlblCtzn on IG LIVE + Facebook at 12:30pm PST. Ask them all your questions about #Covid19 and get your answers straight from the source. Stay safe and see you tomorrow. ❤️ pic.twitter.com/9SxG6t1V7r
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) की दहशत हर तरफ देखने को मिल रही है. इस महामारी से बॉलीवुड (Bollywood) हो या हॉलीवुड (Hollywood) कोई भी नहीं बच पा रहा है. इस वायरस के कारण दुनिया के ज्यादातर देशों में काम ठप हो गया है. कल रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी देश को संबोधित करते हुए सजग रहने की बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने जनता से 22 मार्च रविवार को 'जनता कर्फ्यू' लगाने की अपील की है.