कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रियंका चोपड़ा नहीं शुरू कर पाईं ये काम

प्रियंका और उनके पति व पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को अपना समर्थन देने के चलते कई चैरिटी में अपना योगदान दिया है

प्रियंका और उनके पति व पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को अपना समर्थन देने के चलते कई चैरिटी में अपना योगदान दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
priyanaka

प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वालीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वो एक कैंपेन लॉन्च करने वाली थी जिसमें वो हर बार 4 ऐसी महिलाओं की कहानी शेयर करने वाली थी जिन्होंने स्ट्रगल के बाद सफलता पाई है. प्रियंका ने आगे कहा कि वो फिलहाल इस कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहीं. लेकिन 1 लाख डॉलर रुपए की डोनेशन महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था को दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने PM-CARES में योगदान पर की बॉलीवुड की तारीफ, कही ये बात

प्रियंका और उनके पति व पॉप स्टार निक जोनस (Nick Jonas) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को अपना समर्थन देने के चलते कई चैरिटी में अपना योगदान दिया है. प्रियंका ने ट्विटर पर ऐलान किया कि उन्होंने पीएम-केयर्स फंड, यूनीसेफ, फिडिंग अमेरिका और गूंज सहित और भी कई संस्थाओं में पैसे जमा कराए हैं.

यह भी पढ़ें: जूही चावला ने बताया ये घरेलू नुस्खा, कहा- रोज सुबह...

प्रियंका ने लिखा, 'ये संगठन हैशटैगकोविड19 से प्रभावित लोगों की मदद करके असाधारण काम कर रहे हैं. वे भूखों को खाना खिला रहे हैं, चिकित्सकों को अपना समर्थन दे रहे हैं और कम आय व बेघर समुदायों की मदद कर रहे हैं और मनोरंजन जगत में हमारे सहयोगियों की मदद कर रहे हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'निक और मैंने यूनीसेफ, फिडिंगअमेरिका, गूंज, डॉक्टरविदआउटबॉडर्स, नोकिडहंगरी, गिवइंडिया और सगफत्रा, आईएएचवी, असीमा और पीएम-केयर्स जैसी संस्थाओं में अपना सहयोग दिया है.'

प्रियंका ने इन संगठनों का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'इन्हें भी आपके साथ की जरूरत है और हम आपको भी दान देने के लिए कहेंगे. मैंने अपनी स्टोरी के साथ हर एक संगठन का लिंक दे दिया है..कोई भी दान छोटा नहीं होता. हम इसे हराने में साथ में मिलकर दुनिया की मदद कर सकते हैं.'
(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra
      
Advertisment