New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/19/preity-94.jpg)
प्रीति जिंटा( Photo Credit : फोटो- @realpreityzinta)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रीति जिंटा( Photo Credit : फोटो- @realpreityzinta)
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) इन दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर से घर में कैद हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को खुश करती रहती हैं. प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. हाल ही में प्रीति जिंटा (Preity Zinta) का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो घर में अपने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी मां के बालों पर चम्पी कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने कोरोना वायरस पर लिखी शायरी, कहा- अब अमीर का हर दिन...
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'To keep R heads cool during this home quarantine it felt right to give mom the classic Champi Making the most of staying home & bonding क्यूँकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए.'
To keep R heads cool during this home quarantine it felt right to give mom the classic Champi🤩 Making the most of staying home & bonding क्यूँकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए ।❤️🙏 #day8 #homequarantine #staysafe #oilmassage #covid19 #Ting pic.twitter.com/zy8Hak7vwC
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 19, 2020
प्रीति जिंटा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. लोग भी इस वीडियो को देखकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि प्रीति जिंटा कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से पिछले 8 दिन से घर में बंद हैं. लेकिन प्रीति इस दौरान लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं और फोटो तथा वीडियो शेयर कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के बर्थडे पर कहां गायब हुए रणबीर कपूर!
A lot has changed around us the past couple of days. Life on our planet has literally come to a STOP as “Coronavirus” spreads rapidly across the globe. Prevent the spread of this virus & protect yourself, family & your country. #CoronavirusOutbreak #COVID2019 #staysafe #ting pic.twitter.com/xK5ulotIAS
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) March 17, 2020
वहीं देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 171 पहुंच गई है जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज रात 8 बजे राष्ट्र को कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में संबोधित करेंगे.
Source : News Nation Bureau