/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/11/salman-khan-dabangg-69.jpg)
सलमान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' (Kabhi Eid Kabhi Diwali) में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) नजर आएंगी. फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली प्रोडक्शन “कभी ईद कभी दिवाली” में सलमान खान की हीरोइन के तौर पर लिया गया है.
CONFIRMED... #PoojaHegde opposite #SalmanKhan in #KabhiEidKabhiDiwali... Directed by Farhad Samji... Story and produced by Sajid Nadiadwala... #Eid2021 release. pic.twitter.com/9zgo7sHucu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2020
निर्देशक-निर्माता के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. प्रोडक्शन हाउस ने ट्वीट किया, 'हम एनजीईएफ परिवार में पूजा हेगड़े का स्वागत करते हैं जो फरहाद सामजी के निर्देशन में और सलमान खान अभिनीत, साजिद नाडियाडवाला की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में शामिल हुई हैं.'
यह भी पढ़ें: Delhi Election Results 2020: बॉलीवुड के फेमस एक्टर का Tweet हुआ वायरल, बोले- गोली मारने वालों को, झाड़ू से....
नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा कि 29 वर्षीय अभिनेत्री फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए “सबसे योग्य’’ हैं. उन्होंने कहा, 'हाउसफुल 4 में पूजा के साथ काम करने के बाद, हमने महसूस किया कि वह ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के लिए सबसे योग्य हैं. वह पहली बार सलमान के साथ काम करेंगी जो कहानी में नयापन लेकर आएगा. पर्दे पर उनकी मौजूदगी बहुत अच्छी है और वे बेहतरीन पेशेवर भी हैं.' यह फिल्म 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.
Source : Bhasha